Shri Krishna Morning Quotes in Hindi
आज shree krishna morning quotes के अंतर्गत मैं आपके लिए कर्म योग के बारे में बताना चाहता हूँ यह कर्म योग कृष्ण जी द्वारा भागवत गीता में कही गयी हैं. कृष्ण जी कहते है की सभी लोग (अर्थात बड़े-बुजुर्ग और माता-पिता) हमें यह सिखाते है की हमें क्या करना चाहिए? जीवन में आगे केसे बढ़े? आदि भिन्न भिन्न प्रकार का ज्ञान देते है.
परन्तु इससे भी जरूरी यह है की हमें यह पता होना चाहिये की हमें कौन से कार्य नहीं करना चाहिए जो की हमें बहुत कम ही लोग बता पाते है. तो मैं आज ऐसे ही तीन बाते बताने जा रहा हूँ जिसे हमें नहीं करना चाहिए.
पहला- आनंद में कभी वचन मत दो. मतलब जब हम ज्यादा खुश होते है तो उस समय हमें किसी काम को करने के लिए कसम नहीं खाना चाहिए. क्योकि आनंद हमारे सोचने की शक्ति को भ्रष्ट कर देता है. और यही कसम बाद में हमारे गले की फास बन जाता है, हम अपने ही कसम में फंस जाते है.
जो मन को नियंत्रित नहीं करते
उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।
भगवत गीता
Amazing shree krishna morning quotes
दूसरा- जब भी हमें गुस्सा आये तब हमारे लिए यही अच्छा रहता है की हम अपने गुस्से का त्याग कर दे. अगर गुस्से को हम त्याग नहीं सकते तो हमारे लिये मौन रहना ही उचित है क्योकि क्रोध के समय में बोला गया वाक्य हमारे ही भविष्य का कटा बन जाता है. क्योकि हम गुस्से में कुछ भी अनाप-सनाप बोल जाते है और हमें पता भी नहीं चलता है.
जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु भी निश्चित है.
इसलिए जो होना ही है उस पर शोक मत करो
तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नहीं हैं,
और फिर भी ज्ञान की बाते करते हो.
बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं।
भगवत गीता
वह सिर्फ मन है जो किसी का मित्र तो किसी का शत्रु होता है .
जो अपने कार्य में सफलता पाना चाहते है
वे भगवान की पूजा करे
जब व्यक्ति अपने कार्य में आनंद प्राप्त कर लेता है
तब वह कार्य पूर्ण हो जाता है
मैंने और तुमने कई जन्म लिए है
लेकिन तुम्हे याद नहीं है.
सुप्रभात सुविचार राधे राधे
तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात दुःख में कभी भी हमें फैसला या निर्णय नहीं लेना चाहिए क्युकी दुःख हमरा सोचने और समझने की शक्ति को हर लेता है दुःख हमारे सोचने और समझने की छमता को बाधित कर देता है और जब हम अच्छे से सोच नहीं सकते है तो निर्णय लेना मुर्खता के आलावा कुछ नहीं हो सकता. इसलिए दुखी मन से लिए गए निर्णय सदा हमें दुःख ही देते है.
एक ज्ञानवान व्यक्ति कभी भी कामुक सुख में आनंद नहीं लेता
सभी कर्तव्यो को पूरा करके मेरी शरण में आ जाओ .
जो वास्तविक नहीं है उससे कभी भी मत डरो .
jai jai shree krishna morning quotes
जो व्यक्ति संदेह करता है
उसे कही भी ख़ुशी नहीं मिलती
jai shree krishna morning quotes
READ MORE:-
[50 New ] Radha Krishna Love Quotes in Hindi
50 Epic Radha Krishna sad quotes in Hindi Status
Amazing Hindi Font shayri on Life 2021