दोस्तों हम आपके लिए कुछ 2 line love sayari, two line romantic shayari in hindi और love shayari lines ले कर आये है जो की आपको यह अनुभव कराएगा की आपको सच मुच में प्यार हुआ है? और प्यार हुआ है तो इस प्यार को किस तरह से अपने प्रेमिका के सामने प्रकट करे की वो भी स्वीकृति दे दे.
अक्सर लोग अपने प्यार के बारे में सोचते रहते है तथा समझने की कोसिस करते है की क्या उनका प्यार सच में सचचा है? क्या सामने वाला या वाली भी उतना ही प्यार करता है या करती है यदि करती है तो में उसे अपने प्यार के बारे में केसे बताऊ.
तो कमबख्त ये “निगाहें” उनके “लबों” पर जा “ठहरती” है.
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है
ना चाँद की चाहत
ना तारों की फ़रमाईश
हर जन्म तू मिले
बस यही मेरी ख्वाईश
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में
Ghalib 2 line love shayari
ज़िद्द पर आ जाऊं तो पलट कर भी ना देखूं,
मेरे सबर से अभी तुम वाकिफ ही कहां हो।।
पहले लगता था तुम ही दुनिया हो,
अब लगता है तुम भी दुनिया हो।।
मैं सबका दिल रखता हूँ
पर सुनो मैं भी एक दिल रखता हूँ
रेत को हवा का सहारा चाहिए।
कश्ती को दरिया का किनारा चाहिए।
मुझे ना मंजिल चाहिए ना मकांं चाहिए ।
ऐ दोस्त मुझे तो बस साथ तुम्हारा चाहिए
खूबियाँ बहुत हैं मुझमें,
और ऐब तो बेशुमार हैं……
अब ढूँढ़ने वाले तू सोच कि,
तू किसका हकदार हैं..
जो तेरे दिल पे हमेशा वार किया करता है
ए दिल तू उससे ही क्यूं प्यार किया करता है
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद !
लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !!
–
Mujhko to hosh nahi tumko khabar ho shayad!
Log kahte hai ki tumne mujhe barbaad kr diyaa.
—–
तुम्हें गलतफहमी है कोई सच्चाई नहीं है
यह सच्चा प्रेम है कोई बेवफ़ाई नहीं है
हमें आशा है की प्यार के भक्तो तुम्हे ये 2 line love sayari, two line romantic shayari in hindi और love shayari lines बहुत ज्यादा पसंद आया होगा. अगर पसंद आया है तो अपनी girlfriend को यह 2 line love sayari जरुर भेजना और comment में जरुर बताना की यह two line romantic shayari in hindi और Gulab shayari 2 lines hindi कैसा लगा है.
Welcome to StatusUniversity.com, where I, Richard, your guide to unlocking life's limitless potential, share the wisdom I've gathered on my journey to success. Join me as we explore the art of personal growth, achievement, and self-discovery. Let's write our own success stories together!