Bjp jeet ki shayari in hindi भाजपा शायरी 2023 बीजेपी शायरी हिंदी 2023 up बीजेपी फोटो शायरी मोदी है तो मुमकिन है शायरी, बीजेपी की जीत पर शायरी.
योगी हैं हम बुरे वक्त में घबराते नहीं,
बल्कि उसको अच्छा बनाने का दम ओर हौसला दोनो रखते हैं।
25+ Bjp jeet ki shayari in hindi
विकास, सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार, फिर से एक बार योगी सरकार
तुम कीचड़ फैलावो
हम कमल उगा लेंगे…”
न अपराध न चोरी न भ्रष्टाचार, इस बार फिर से योगी सरकार
सीने में प्यार भर दूँ,
भ्रष्ट को सभ्य बना दू
मैं वो नेता हूँ जो पत्थर को
भी पिघला दूँ.
Bjp jeet ki shayari in hindi 2022 |
जीवन में उठना है तो BJP की तरह उठो,
कि हर विपक्षी अपना कद छोटा महसूस करने लगे जाए।
—-
विपक्ष को समझ में नहीं आती
पर कुछ बात तो है BJP में
क्योंकि नफरत की राजनीति करके
कोई इतना बड़ा नहीं बनता है।
—-
सबका साथ सबका विकास
फिर से योगी सरकार
विश्व में पहचान बनानी हैं
खोई प्रतिष्ठा फिर से बनानी हैं,
नहीं फसेंगे झूठे वादों में
अबकी सरकार योगी की लानी हैं.
बीजेपी शायरी हिंदी 2022
सौ बात की एक बात, आएगा तो मोदी ही
—
उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी,
इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी,
सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी,
उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी.
—–
तुम राजवंश की शहजादे
मैं भी देश का चोकीदार प्रिये
तुम दिन रात EVM को कोसते रहो,
बनेगी फिर मोदी सरकार प्रिये!!
——
⏰वक्त कम हैं जितना दम हैं लगा दो,
कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ,
कुछ लोगो को तुम जगा दो.