ख्याल शायरी दो लाइन, apna khayal rakhna shayari अपना ध्यान रखना शायरी, ख्याल शायरी rekhta, अपना ख्याल रखना इमेज, नई रोमांटिक शायरी.
अपना ख्याल रखना स्टेटस
कठिन राह मे, मै तुम्हारे साथ हुं
तुम अपना ख्याल रखना
हो अगर कोई मुश्किल घड़ी
तुम अपना ख्याल रखना
Jaan apna khayal rakhna shayari
रात में तो कोई भी किसी को
याद कर लेता है…..
सुबह उठते ही जो आए वो पहला
ख्याल हो तुम..!!
😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍
——–
कब तक रखे हम किसी को अपने ख्यालों में,
अब किसी के ख़यालो में आने को जी चाहता है.🥀
अब किसी के ख़यालो में आने को जी चाहता है.🥀
——–
आ जाओ फिर से मेरे खयालो में
कुछ बातें करतें हैं…
कल जहाँ ख़तम हुई थी
वहीं से शुरुआत करते हैं…!!

Apna khayal rakhna shayari in hindi
रात कई बुरे ख्याल लेकर आती है
दिल में दबे कुछ सवाल लेकर आती है
अक्सर नींद नहीं आती मुझे इन उलछनो में
मैरी नाकामयाबी मैं मिले ताने हजार लेकर आती हैं
——–
होंठो में ही दम तोड़ देते हैं अब अल्फ़ाज़ मेरे।
कौन ख्याल रखेगा मेरा बाद तेरे।
कैसे जीने देगा हर वो लम्हा मुझे ऐ राज
जो जीवन गुजारा है मैंने साथ तेरे।।
——–
धीरे से लबों पे
पिघला है यह सवाल…….
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत.. है
या तेरा ख़्याल…….!!!

Apna khayal rakhna shayari hindi me
तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी …….तो जाये कैसे, कि तुम मेरे ख्याल के……. ……… ख़्यालों मे भी शामिल हो…!!
——–
एक तुम्हें ही देखने की चाह..,, ..तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी….🥀🥀
——–
कितना अच्छा लगता है,
जब कोई कहता है,
प्लीज़ मेरे लिए अपना
ख़याल रखना.
जब कोई कहता है,
प्लीज़ मेरे लिए अपना
ख़याल रखना.

Apna khayal rakhna shayari love
तुम्हारी तस्वीर को हर हाल चूमूँगा,
तुम्हारी बाते तुम्हारे ख़्याल चूमूँगा,
मैं तुम्हारी आँखों को चूमने के बाद,
होंठ की बजाय तुम्हारे गाल चूमूँगा,
यक़ीनन वो साल अच्छा ही गुज़रेगा,
पहले दिन मैं तुम्हे जिस साल चूमूँगा,
तुम मिरे चूमने का इंतिज़ार किया करोगी,
ऐ जाँ मैं तुम्हे इतना कमाल चुमूँगा।
——–
उसके ख्यालों से रंग गयी है… रूह तक मेरी,
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे।
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे।
——–
न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे.., हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं..। 💔