Good Morning Bible verses In Hindi गुड मॉर्निंग इमेजेज बाइबिल कोट्स Good morning bible verses images Bible verses in Hindi, Bible verses about good morning.
Good morning Bible verses images
इब्रानियों 11:6
और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए कि वह है, और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है।
🌻Good Morning🌻
भजन सहिंता 20:7
और किसी को घोड़ों का भरोसा है, परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा ही का नाम लेंगे किसी को रथों का
Good Morning Bible verses In Hindi
मति 19:26
यीशु ने उनकी ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है ।
—–
मरकुस 11:24
इसलिए मैं तुम से कहता हूँ, कि जो कुछ तुम प्रार्थना में मांगों, तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया, और तुम्हारे लिए हो जाएगा।
Good Morning
जो इस अंजीर के पेड़ के साथ किया गया है, परन्तु यदि इस पहाड़ से भी कहोगे, कि उखड़ जा, और समुद्र में जा पड़, तो यह हो जाएगा
Godly Good Morning Images with Bible verses in Hindi
मरकुस 9:23
यीशु ने उससे कहा यदि तू कर सकता है, यह क्या बात है ? विश्वास करने वाले के लिए सब कुछ हो सकता है
मति 21:21
यीशु ने उन को उत्तर दिया, कि मैं तुम से सच कहता हूँ,
यदि तुम विश्वास रखो, और संदेह न करो तो न केवल यह करोगे.
🌻Good Morning🌻
लूका 17:6
प्रभु ने कहा कि यदि तुम को राई के दाने के बराबर भी विश्वास होता तो तुम इस तूत के पेड़ से कहते कि जड़ से उखड़कर समुद्र में लग जा तो वह तुम्हारी मान लेता।
—–
भजन सहिता 37:5
अपने मार्ग की चिंता यहोवा पर छोड़ और उस पर भरोसा रख वही पूरा करेगा।
गुड मॉर्निंग इमेजेज बाइबिल कोट्स
इब्रानियों 11:1
अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है।
🌹Good Morning🌹
रोमियो 10:18
सो विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है
—–
यशायाह 43:2
जब तू जल में होकर जापने तेरे संग संग रहेगा और जब तू नदियों में होकर चले तब वे तुझे न डूबा सकेंगी जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी और उसकी लौ तुझे ना जला सकेगी।