राधा-कृष्ण भगवान की दर्द भरी शायरी for Whatsapp Status
भागवान श्री कृष्ण तथा राधा जी प्रेम गाथा से सम्पूर्ण संसार भलाई भाति परचित हैं। हिन्दू धर्म के पुरानो में राधा-कृष्ण जी के प्रेम को अमर कथा बताया गया है। हम सभी जानते है कृष्ण भगवान, राधा जी के तथा राधा जी, कृष्ण भगवान के वियोग में ही अपनी जीवन को जीया है। भागवान श्री कृष्ण तथा राधा जी प्रेम संबंधी जीवन से जुड़े कुछ-कृष्ण भगवान की दर्द भरी शायरी, radha krishna sad quotes in hindi whatsapp status लाये है।
तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी,
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था,
और दिल में चाहत किसी और की भर दी।
Best Radha Krishna sad quotes in Hindi
उजडी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को अब तू याद न कर,
एक क़ैद परिंदे ने ये कह दिया हम से,
मैं भूल चुका हूँ उडना,
मुझे आजाद न कर..
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है.
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे भी ज़्यादा
Majburi me Jab koi juda hota hai,
Zaruri nahi ki Wo bewafa hota hai.
De kar wo Aapki aankhon me aasu,
Akele me wo aapse bhi Zyada rota hai.
Radha Krishna sad Quotes in Hindi
दर्द क्या होता है
आप सुनना चाहोगे
तो बताते है
जब हम किसी से अपना दर्द नहीं बाँट सकते
तब सबसे ज्यादा दर्द होता है
drd kyaa hota hai
aap sunna chahoge to bataate hai
jb hm kisi se apna drd nahi baant sakte tb
sabse jyaada drd hota hai
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए …
साथ जितना भी बिताये वो पल मिल जाए…
चल अब अपनी आँखें बन्द कर ले…
क्या पता ख़्वाब में गुज़रा हुआ कल मिल जाए…
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!
Radha Krishna sad Shayari
जिंदगी कत्ल तू करती है,
और सूली मेरे अरमानों को मिलती है।
चलें भी तो कैसे तेरी राहों पर,
यहां हर पल समझौतों की मौत मिलती है।
कर जाएं जो हौंसला कभी इससे लड़ने का,
उसकी सज़ा भी खूब ही मिलती है।
ख़ुदा का दिया तौहफा कहते हैं तुझे ,
फिर क्यूं तू महंगे दाम ही मिलती है।
सुनते है मिली है तू जीने के लिए ,
फिर क्यूं तू मरने के बाद ही मिलती है।
जब भी खुशियां खरीदने निकले है जिंदगी से,
ये ख़ुद मजबूरियों के बाज़ार बिकती मिलती है।
——
कुछ खास नही बस इतनी सी है
मोहब्बत मेरी,
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम!
——
मोहब्बत तब ही करो
जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरियों का सहारा लेकर
किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती
——
तुम मानो ना मानो हम याद करेंगे …
तुम समजो ना समजो हम ऐतबार करेंगे …
क्या करे ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है
तुम मेसेज करो या ना करो हम इंतजार करेंगे…
——
कौन कहता है तुमसे जुदाई होगी
ये अफवाहें किसी और ने फैलाई होगी
शान से रहेंगे तुम्हरे दिल में हम इतने दिनों में हमने कुछ तो जगह बनाई होगी
Radha Krishna sad Thought in Hindi
अजीब था उनका अलविदा कहना ….
सुना कुछ नहीं और ….
कहा कुछ भी नहीं ….
कुछ यूँ बर्बाद हुये ….
उनकी मोहब्बत में ….
कि लुटा कुछ नहीं ….
और बचा भी कुछ नहीं ….
!! तुम जिसे प्रेम करते हो
अगर उसको पूजने का भाव
मन में ना उठता हो तो
समझ लेना कि
तुम्हारा प्रेम
प्रेम नहीं सिर्फ आकर्षण है!
——
पाने को ही प्रेम करे जग की ये है रीत
प्रेम अर्थ समझाएगी राधा कृष्ण की प्रीत!
राधे राधे राधे .
सच्चा प्यार तो वो है
जिसमे दूर रहने के बाद भी
हर पल दिल में उसी इंसान का नाम होता है ..
रंग और नूर से रंगीन कायनात सारी है..💕
पर मेरी ज़िंदगी का रंग तो मुस्कान तुम्हारी हैं….💕
#ख़ूबी तेरे “हुस्न” की यूँ भी “बयान” हो गई,#
#जब भी तेरा “नाम” ले लिया मीठी “ज़ुबान” हो गई!#
——
*मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है*
*ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है*
….प्यार मे कितनी..बाधा देखी..,
…फिर भी कृष्ण के साथ…राधा देखी..!!
हमें आशा है की आपको ये एक छोटी सी radha krishna sad quotes in hindi shayari status with image आपको पसंद आये होगी | यदि आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे |