Lord shiva quotes in hindi font – शिव को महादेव के रूप में वर्णित किया गया है क्योंकि उन्हें देवताओं (देवताओं) से लेकर असुरों (राक्षसों) तक सभी ने प्रसन्न किया है। इंद्र और कुबेर जैसे महान देवता, साथ ही हिरण्यकश्यप और रावण जैसे महान राक्षसों ने उनकी पूजा की। अब आगे आप पढ़िये shiv images with quotes in hindi.
महादेव, देवताओ और असुरो को समान नजरिये से देखा है, वे हलाहल विष को धारण करके पुरे विश्व को बकाया है इसलिए शिव जी को महादेव नाम से वर्णित किया जाता है । आप shiv quotes in hindi, shiva quotes in hindi, lord shiva quotes in hindi पढ़ रहे है.
Lord shiva quotes in Hindi font –
मैंने कहा-अपराधी हूँ मैं !!
महाकाल ने कहा-माफ़ कर दूंगा॥
मैंने कहा – परेशान हूँ मैं !!
महाकाल ने कहा-संभाल लूंगा॥
Quotes on Shiva in Hindi
खुली किताब से है भोलेनाथ मेरे,
हर जवाब मिल जाता है
सवाल किए बिना।
——-
यकीन करो जब शिव जी देंगे,
तो बेहतर नही बेहतरीन से बेहतरीन देंगे।
नज़रें तलाशती है जिनको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम ,
मिलती हैं , दुनिया सारी , ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम..!!
अगर कामयाबी नहीं मिल रही है तो
अपने तरीके बदलो इरादे नहीं
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते है जड़े नहीं….
श्री व्यासदेव ने उद्देश्यपूर्ण ढंग से शिव को सबसे महान महादेव के रूप में वर्णित किया, क्योंकि जो लोग निस्वार्थ प्रेम से उनकी पूजा करते थे और बिना शर्त भक्ति के उनकी सेवा करते थे, उन्हें देवता या असुर होने के बावजूद, वरदानों से सम्मानित किया गया था । हम आपके लिए कुछ महादेव जी का फोटो shayari shiva quotes in hindi language, god shiva quotes in hindi लाये है.
कंकर भी लगने लगते है मोती
जब मेहर शिव शंकर की है होती
महसूस करके देखा,
काशी विश्वनाथ हर पल मेरे साथ ।
दिखते नही कही लेकिन सर पर उन्ही का हाथ हैं ।
थामें रहो ‘महादेव’ का हाथ..
मौत ‘ तक देगें वो तुम्हारा साथ।
एक आपके ख्वावा का शौक, एक आपकी याद की आदत ।।
आप ही बताओ महादेव,
सो कर आपका दीदार करूं , या जाग कर आपको याद .. !!
हर हर महादेव बोलते जाओ
हर समस्या का हल पाते जाओ
हमने तो महादेव को ही अपना दोस्त माना है
जिसके अन्दर पुरे ब्रह्माण्ड कई शक्ति समाई हुई है
तू चल तो सही हर मोड़ बना दूंगा ,
चिंता क्यों करता है हर बात वक्त पर समझा दूंगा
Mahadev main sabse dur hona chahte hoon
ab main aapke paas aana chahta hoon..
महादेव में सबसे दूर होना चाहता हु
अब में आपके पास आना चाहता हु…
_अघोरी से रिश्ता हैं_साहब दुनियां वाले
कुछ नही बिगाड़ सकते।
हर हर महादेव
—-
महाकाल जिसके साथ होते हैं
उसका कोई और क्या बिगाड़ सकता है
काल भी आकर लौट जाता है
जो काल के भी काल महाकाल का जाप करता है।।
mahakaal jisake saath hote hain
usaka koi aur kya bigaad sakata hai
kaal bhee aakar laut jaata hai
jo kaal ke bhee kaal mahakaal ka jaap karata hai.
—–
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच, श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
—–
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
…कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बे..असर हो गयी..,
मैं जब जब भी रोया…,मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं।
🔱हर हर महादेव🔱
निष्कर्ष
मैंने इस पोस्ट में आपके लिए shiv quotes hindi को आपके समक्ष प्रस्तुत करने की पुरी कोसिस की है। आप हमें कमेंट करके बता सकते है की आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी है।
Welcome to StatusUniversity.com, where I, Richard, your guide to unlocking life's limitless potential, share the wisdom I've gathered on my journey to success. Join me as we explore the art of personal growth, achievement, and self-discovery. Let's write our own success stories together!