Vivekanand quotes in Hindi || स्वामी विवेकानंद शायरी
Swami Vivekanand ke Suvichar in Hindi – इससे पहले की आप
विवेकानंद जी का अनमोल वचन को पढ़े . मै आपका ध्यान स्वामी जी द्वारा बोले गए विस्वास-शक्ति का स्रोत्र पर लाना चाहता हूँ यह शब्द विवेकानंद जी के
जीवनी और उपदेश नामक किताब से लिया गया है.
विस्वास – शक्ति का स्रोत्र
संसार का इतिहास उन थोड़े से व्यक्तियों का इतिहास है , जिनमें आत्मविश्वास था । यह विश्वास अन्त : स्थित देवत्व को ललकार कर प्रकट कर देता है । तब व्यक्ति कुछ भी कर सकता है ; सर्व समर्थ हो जाता है । असफलता तभी होती है, जब तुम अन्तःस्थ अमोघ शक्ति को अभिव्यक्त करने का यथेष्ट प्रयत्न नहीं करते। जिस क्षण व्यक्ति या राष्ट्र आत्म-विश्वास खो देता है, उसी क्षण उसकी मृत्यु आ जाती है।
इसके आगे आपके लिए स्वामी विवेकानंद शायरी, swami vivekanand ke suvichar in hindi, swami vivekanand ke suvichar hindi mein, स्वामी विवेकानंद के अमृत वचन, swami vivekanand ke suvichar, सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में और स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार क्या है?
स्वामी विवेकानंद के सुविचार हिंदी में है
इरादो को कमजोर बनाती है नींद,
मंजिलों को हासिल करने वाले देर तक नहीं सोते है।

इंसान घर बदलता है,
लिबास बदलता है,
दोस्त बदलता है,
रिश्ते बदलता है,
फिर भी परेशान रहता है,
क्योंकि वो कभी खुद को नही बदलता।
कोई हालात नहीं समझता,
तो कोई ज़ज़्बात नही समझता,
ये तो अपनी अपनी समझ है,
कोई कोरा पन्ना भी समझ लेता है,
और कोई पूरी किताब नही समझता।

विवेकानंद के अमृत वचन
आत्मविश्वास का आदर्श ही हमारी सबसे अधिक सहायता कर सकता है। यदि इस आत्मविश्वास का और भी विस्तृत रूप से प्रचार होता और यह कार्यरूप में परिणत हो जाता, तो मेरा दृढ़ विश्वास है कि जगत् में जितना दुःख और अशुभ है, उसका अधिकांश गायब हो जाता ।
भरोसा हर इंसान का जीतते रहो,
क्योंकि हर इंसान कभी ना कभी आपके काम आएगा… ।
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं
क्योंके सफलता के रास्ते हमारे लिए
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है |
अगर लोगों को खुद की मदद करने के लिए नहीं सिखाया जाता है,
तो दुनिया की सारी दौलत एक छोटे से गाँव की मदद नहीं कर सकती।
जीवन में ईश्वर ने रिश्ते एक दुसरे को समझने के लिए बनाये हैं,
न की उनका इस्तेमाल करके छोड़ने के लिए।
लकीरों से बाहर पैर तभी आते हैं,
जब सपने जिद में बदल जाते हैं।
विश्वास के दम पर खड़े.सपने
असंभव जैसे शब्दों को नहीं पहचानते…!!

अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो…
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो…!

Vivekanand Quotes in Hindi ||Swami Vivekanand ke Suvichar in Hindi
यदि पुराणों में कहे गए तैतीस करोड़ देवताओं के ऊपर … तुम्हारी श्रद्धा हो और अपने आप पर श्रद्धा न हो , तो तुम कदापि मोक्ष के अधिकारी नहीं हो सकते । अपने आप पर श्रद्धा करना सीखो ! इसी आत्मश्रद्धा के बल से अपने पैरों आप खड़े होओ, और शक्तिशाली बनो ! इस समय हमें इसी की आवश्यकता है।
मानव जाति के समग्र इतिहास में सभी महान् स्त्री – पुरुषों में यदि कोई महान् प्रेरणा सबसे अधिक सशक्त रही है तो वह है यही आत्मविश्वास । वे इस ज्ञान के साथ पैदा हुए थे कि महान् बनेंगे और वे महान् बने भी।
बच्चों पर निवेश करने की
सबसे अच्छी चीज़ हैं
अपना समय और अच्छे संस्कार।
ध्यान रहें,
एक श्रेष्ठ बालक का निर्माण
सौ विद्यालय को बनाने से भी बेहतर है
“एक समय में एक काम करो।
और इसे करते समय,
अपनी पूरी आत्मा को इसमें शामिल करने के लिए सभी को छोड़ दें।”
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो…!!
अपनी अच्छाई को साबित मत करो
वक़्त एक दिन उसे अपने आप साबित कर देगा।