God Krishna quotes in Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
Shree Krishna quotes in Hindi – jai shree krishna quotes in hindi, krishna quotes on truth in hindi, lines on lord krishna in hindi, jai shree krishna quotes in hindi, good morning jai shree krishna quotes in hindi, lord shree krishna quotes in hindi, shree krishna motivational quotes in hindi, shree krishna quotes on life in hindi, shree krishna love quotes in hindi, jai shree radhe krishna quotes in hindi.
विश्वास का उत्तम उदाहरण अर्थात,
अर्जुन ने दस लाख सेना का त्याग करके श्री कृष्ण को चुना!
जो भी व्यति श्री कृष्ण की शरण में जाता है वो कभी भी निराश नहीं होता तथा उस मनुष्य के मन में तनिक भी निराश जन्म नहीं लेता है क्युकी श्री कृष्ण सदैव अपने भक्तो का ख्याल रखते है निचे में कुछ श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ सुविचार दिए है जिससे आपके मन को शांति मिलेगी।
संबंध बड़ी बड़ी बातें करने से नही.,
छोटे छोटे भाव को समझने से गहरे होते हैं।
आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।
संसार में सभी एक जैसे नही हैं।
इसीलिए जिसने तुम्हारा साथ दिया उसका साथ दो
तथा जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो।
Shree Krishna quotes in Hindi
जीवन में रिश्ते धागो की तरह है,
जिस धागे की गांठें खुल सकती हैं
उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए,
क्योकि रिश्तों की छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है।
ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है।
आत्मा को निरंतर साफ करते रहें,
दुनिया को निरंतर माफ़ करते रहें,
परमात्मा को निरंतर याद करते रहें….
Krishna quotes on truth in hindi
सभी धर्मो को छोड़कर मेरी शरण में आ जाओ .
में तुम्हे सभी पापो से मुक्त कर दूंगा ,
इसमें कोई संदेह नहीं हैं।
।। गीता उपदेश ।।
बुरा वक़्त आपको जिन्दगी के उन सभी सच से सामना करवाता है
जिनका आपने अपने अच्छे वक़्त में कभी ख्याल भी नहीं किया होता है।
जो हो रहा है उसे होने दो
तुम्हारे ईश्वर ने तुम्हारी सोच से
भी बेहतर तुम्हारे लिए सोच रखा है।
बुराई अवश्य रहना चाहिए, तभी तो अच्छाई इसके ऊपर अपनी पवित्रता साबित कर सकती है।
विश्वास अगर खुद पर रखो तो हमारी शक्ति बन जाती है…,और दूसरों पर रखो तो वो अपनी ही कमज़ोरी बन जाती है…,आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है..,लेकिन आप कब गलत थे…इसे सबभी हमेशा याद रखते है।
—–
यदि लोग आपके विचारों को गलत बताने की कोसिस करते हैं तो यह आपका कर्तव्य हैं की आप अपने विचारों को सही साबित कर के दिखाए।
चक्रव्यूह बनाने वाले सारे अपने ही लोग होते हैं…,यह बात कल भी आज भी नही बदली और यह भी पक्का हैं की फस भी वे स्वंम जाते हैं।
Welcome to StatusUniversity.com, where I, Richard, your guide to unlocking life's limitless potential, share the wisdom I've gathered on my journey to success. Join me as we explore the art of personal growth, achievement, and self-discovery. Let's write our own success stories together!