Lord shiva monday quotes से पहले हम आपको शिव पुराण में लिखी कुछ जीवन उधार हेतु लिखी गयी बातो को बताना चाहता हूँ. शिव जी कहते है की इस संसार में शक्तिशाली बनना बहुत कठिन है परतु इससे भी कठिन हैं शक्तिशाली बने रहना चाहे बुद्धिमता से शक्तिशाली बनना हो या फिर बाहुबल की शक्ति हो.
इसके लिए आवश्यक है की शक्तियों से प्राप्त हुए उत्तरदायित्वों का हम सम्मान करे। अन्यथा हम स्वंम पर निरतंर खो देते है और यह हमारे पतन का कारण बनता है, हमें अपने गलतियों से सदैव कुछ न कुछ सिखाना चाहिए.
Monday Wishes With Lord Shiva 2022
है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का….
वन्दना इसकी करते है सब….
देवता इसकी पूजा से वरदान पाते है सब शक्ति का दान पाते है सब
बुराई तथा अच्छाई का युद्ध कभी ख़तम ना होने वाला युद्ध है यह कभी नहीं ख़तम होगा आज हमारे जीवन एक अध्याय शुरू हुआ है तो कल दूसरा अध्याय शुरू होगा जब तक इस संसार में बुराई है तब तक इस संसार में अच्छाई रहेगा और दोनों के युद्ध में हमेशा अच्छाई ही जीतेगा.
नई दिशाए,… नए रास्ते!
मिल जाते हैं यूँही अक्सर!
लेकिन जब तक ह्रदय में न हो आप!
कुछ भी नहीं तब तक बिन भोलेनाथ!
🔱जय भोले नाथ!🔱
किसी भी इंसान को किसी अन्य मनुष्य से तुलना नहीं करना चाहिए इस संसार में कोई भी किसी से बड़ा नहीं है कोई भी किसी से छोटा बही है. हमें अपनी तुलना किसी दुसरे मनुष्य से नहीं करना चाहिए यह हमारी सबसे बड़ी भूल है।
यही हैं आदि और यही अंत
चारों दिशाओं में आप ही आप
भूल कर भी न भूले आप को हम भोलेनाथ!
जय शिव शम्भू जय शिवनाथ!
Best Lord shiva monday quotes 2022
ऐसा करने से हमारे मन में केवल द्वेस तथा घृणा ही उत्पन्न होगा जो की हमें ही धीरे धीरे अन्दर से खोखला कर देगा हमें यह समझना चाहिए की हर इंसान एक दुसरे से कई मामलो में भिन्न है सबकी परिस्थितियां अलग अलग है. हमें तुलना करना छोड़ कर मनुष्य जाती का उद्धार हेतु कार्य करना चाहिए.
Welcome to StatusUniversity.com, where I, Richard, your guide to unlocking life's limitless potential, share the wisdom I've gathered on my journey to success. Join me as we explore the art of personal growth, achievement, and self-discovery. Let's write our own success stories together!