Amazing Shayari on life in Hindi
2 line shayari on life good morning 2 line status in hindi life quotes in hindi 2 line.
इस 2 Line Shayari on Life in Hindi में हम आपको जीवन से जुडी मात्र दो बाते बताने वाले है. अआप्को यह समझ में आ जाएगा की जीवन क्या है? इस जीवन का मूल आधार क्या है? हमे ईस जीवन में क्या करना चाहिए? हमारे लिए क्या करना उचित रहेगा? बिना समय नष्ट किया हम आपको बताना सुरु करते है shayari on life in hindi में.
असली ख़ुशी सब कुछ प्राप्त करने में नहीं है
सब कुछ दे देने में है.

जीवन शायरी 2 लाइन
किसी बात पर हम जैसे ही क्रोधित होते है
हम सच का मार्ग छोड़कर अपने लिए प्रयास करने लग जाते है

तनहा ही करना पड़ता है जिंदगी का सफ़र,
हर साथी इक मोड़ पर साथ छोड़ जाता है।
—–
हर इन्सानअपने स्वास्थ या
बिमारी का लेखक है

सदैव अपने से समझदार व्यक्ति के साथ सफ़र कीजिये
मूर्खो के साथ सफ़र करने से अच्छा है
अकेले सफ़र करना.
![]() |
Amazing Shayari on life in Hindi |
Best Life Quotes in hindi 2 line
अर्थात्-हमें हमारे जीवन को सुखमय बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है लोगो को खुसिया देना. हमें अपने स्वार्थ को छोड़ कर कुछ समय लोगो को समाज को देना चाहिए. हर चीज पाने की जगह कुछ लोगो को भी दान में देना चाहिए. हम जिस दिन देना सिख जायेंगे उस दिन हमें इस संसार का हर खुसी प्राप्त हो जाएगी.
उसने मेरा अपमान किया..,
..मुझे कष्ट दिया..,
मुझे लूट लिया..,
—
तमाम उम्र गुजर जाती है जिंदगी बनाते-बनाते
और एक पल में ज़िन्दगी साथ छोड़ जाती है।
—–
जो व्यक्ति जीवन भर इन्ही बातो को लेकर शिकायत करते है
वे अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते है
क्योकि वे खुद अपने सफलता के शत्रु बन जाते है.
छीन लिया कोई अपना, किसी को दर्द बेशुमार दिया,
ए जिंदगी तूने कितनों को, जीते जी ही मार दिया।
जिंदगी सबको मौका देती है किस्मत बदलने का,
इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का।

शांतिप्रिय लोग आनंद का जीवन जीते हैं| उन पर हार या जीत का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।