Maa status in hindi, status on maa, status for maa , status for maa in hindi, maa pe shayari, maa ke liye shayari.
हमारे संस्कृति में मां को ममता की प्रतिमूर्ति तथा भगवान का स्वरुप माना जाता है। माता निस्वार्थ रूप से अपने बच्चों पर सब कुछ न्यौछावर कर देती हैं और भले ही स्वंम कितने की मुश्किल में हो परन्तु हमेशा अपने बच्चो की सहायता और आराम प्रदान करने के लिए मौजूद रहती हैं। इसलिए इस पोस्ट में हम हमारी प्यारी माँ को सम्मान देने के लिए Status for Maa, status on maa तथा maa ke liye shayari ले कर आये है।
Status for Maa in Hindi | माँ के लिए स्टेटस
शब्द अलग अलग हैं पर अर्थ दोनों का एक है..
मां कहूं या भगवान बात तो एक ही है..!!
बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर
बना दूंगा अगर 💞माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा।
—-
‘माँ’ जब मेरे माथे को चुम कर
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है
तब सारी मुश्किले होने पर भी
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है..
ममता माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा
मेरे ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर
आता है
बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।

माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक बूढ़ी माँ संभाली नहीं जाती..
—-
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,
माँ के होठों पे मुसकुराहट लाने वाला संतान बनूँगा एक दिन
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
भागवान देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
इस जीवन में सबसे
बड़ा 💞मां का ही प्यार है
माँ का चरण मंदिर है
वही पूजा और वही सारा संसार है..
मां की ममता में पूरा जग समाया है
आज मां के आशीर्वाद से ही
उसका बेटा पूरे संसार मे छाया है..!!
—-
भगवान हर जगह नही हो सकते
इसलिए उसने माँ को बनाया
Also Read:-
Status on Maa
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती माँ।
बिन माता के जीवन कैसे किसी का बीते
यह सोचकर भी जी घबराता है
जिसकी मां नही होती उनका
जीवन कैसे गुजर जाता है..
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द बच्चें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।
मां के बारे में कुछ लिखूं इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता जैसी जन्नत पूरे क़ायनात में नही..
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमसे बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।
जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है..!!
—-
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
Maa ke liye Shayari
माँ तो एक सुन्दरता का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मोहब्बत तो एक तरफा है
माँ की हर दुआ क़ुबूल है, माँ के कदमो की मिटटी स्वर्ग की धुल है।

मैने बिना मतलब के रिश्ते निभाने वाला
हजार इंसान देख है
इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
चेहरे पर मुस्कुराहट है वजह तुम हो मां
जिंदगी में खुशियों की आहट है तो वजह तुम हो मां..!!
सुख और सुकून की जहां बात हो
वहां कोई और नहीं सिर्फ मां आप हो..!!
माँ खुद भूखी होती है,
मुझे खिलाती है, खुद बैचेन होते हुए भी
मुझे चेन की नींद सुलाती है।

अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है
ना जाने इतनी ममता एक मां कहां से लाती है..!!
—-
माँ का प्यार और
माँ की ममता इस संसार के ये दो बहुमूल्य रत्न है। यह रतन हर इंसान पाना चाहता है और जिसके पास है वह इस रत्न को खोना नहीं चाहता। इसी के उपलक्ष में ऊपर दी गयी maa status आपको पसंद आया होगा।
आप हमें अपने विचार comment करके बता सकते है। तथा मेरी साईट ऊपर उपलब्ध अन्य शायरी तथा स्टेटस का आनंद ले सकते है।