Gautam Buddha thoughts in hindi, बुद्ध के विचार status.
Gautam Buddha thoughts in hindi:– गौतम बुद्ध द्वारा सदियों पहले कहीं गयी बातें जो आज बिल्कुल सत्य साबित होती जा रही हैं. ऐसी ही suvichar बाते हमने बुद्ध (बुद्ध के विचार status) के द्वा बौद्ध धर्म अनुयायी दुनियाभर में मौजूद हैं और यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा धर्म हैं। आज हम बुद्ध के द्वारा कही गयी उन बातों को उनके भावार्थ के साथ बताने का प्रयत्न कर रहे हैं जो आज भी हमें मार्गदर्शन देती हैं. इन बातों का अनुसरण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए।
आप स्वंम अपने प्यार और स्नेह के उतने ही हकदार हैं.
जितना इस दुनिया में कोई भी अन्य व्यक्ति है।
Gautam buddha great thoughts in hindi
फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है, पर अगरबत्ती को नहीं
क्योकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है?
और जो जलता है वह खुद ही बुझ जाता है.
चलिए ऊपर उठें और आभारी रहे , क्योंकि अगर हमने बहुत नहीं तो कुछ तो सीखा , और अगर हमने कुछ भी नहीं सीखा , तो कम से कम हम बीमार तो नहीं पड़े और अगर हम बीमार पड़े तो कम से कम हम मरे नहीं इसलिए चलिए हम सभी आभारी रहें.
—-
विचारों को पढ़कर बदलाव नहीं आता है.
विचारो पर चलकर बदलाव आता है.
किसी चीज पर यकीन मत करो , ये मायने नहीं रखता कि आपने उसे कहाँ पढ़ा है , या किसने उसे कहा है ,कोई बात नहीं अगर मैंने ये कहा है , जब तक कि वो आपके अपने तर्क और समझ से मेल नही खाती.
गुस्से को अपने भीतर रखना ऐसा ही है जैसे आप जहर तो स्वंम पियें और किसी दूसरे व्यक्ति के मृत्यु की उम्मीद करें।
सच को अपनी पृष्ठ भूमि बनाएं. सच्चाई को अपना घर बनाएं।
क्योंकि दुनिया में इससे बड़ा कोई घर नहीं है।
उसी तरह से मूर्ख व्यक्ति जब अच्छे लोगों के साथ बुरा करने की कोशिश करते हैं, तो उनका खुद ही बुरा होता है।
Conclusion
यदि आप अपने जीवन में परिवर्तन करना चाहते है और आप बुद्ध जी पर यकींन करते है तो आप ऊपर लिखी गयी बुद्ध के विचार status को गहराई से ले और इन बातो को अपने जीवन पर लागु करे यकीनन आप अपने जीवन में बदलाव देखेंगे। बाकि सारी चिंताए को हल करने में बुद्ध अआपकी मदद अवश्य करेंगए।
आप अपने विचार comment में लिख सकते है। मुझे आपका comment पढ़ कर बहुत ख़ुशी होगी।
Welcome to StatusUniversity.com, where I, Richard, your guide to unlocking life's limitless potential, share the wisdom I've gathered on my journey to success. Join me as we explore the art of personal growth, achievement, and self-discovery. Let's write our own success stories together!