Barish Quotes, Barish Quotes in Hindi, barish quotes in hindi one line, barish quotes in hindi with image.
आज का यह आर्टिकल ख़ास Barish Quotes in Hindi के लिए बनाया गया है, जहा पर आप इसमे पढ़ेगे बारिश से जुडी चुनिन्दा Quotes जिसे आप बारिश के दीवानों को शेयर कर उनका मन लुभा सकते है जिससे की वो भी इस Barish Quotes in Hindi के मजे ले पाए.
Barish Quotes in Hindi one Line
मैं हूँ भटकता बादल-सा
तु हूँ रिमझिम बारिश-सी,
हम दोनों इसी तरह कभी
कभी भटकते रहते थे,
याद है तुम्हें या भूल गये
ये बारिशों में भटकते रहना..।
भीगा दे तू मुझे
..बस दो पल ठहर जा…,
जरा उनको आने दे बस दो पल ठहर जा.
ओआ और मुझ से लिपट जाए बस दो पल तो ठहर जा।
—–
इस आसमान को ज़मीन से
मिलने की आस थी,
उदास था आसमान भी
ज़मीन भी उदास थी,
बरस गए बादल जल्दी
ज़मीन कबसे इंतज़ार में थी..।
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई..,कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई।
—–
बारिश की बूंदों सा यह दिल गिरता और बरसता है,
तुम पास होते हो मगर फिर भी तरसता रहता है।

Barish Quotes in Hindi with Image
पहले बारिश होती थी तो याद आते थे,
अब जब याद आते हो बारिश होती है।
—–
सुनो ये जब भी बादल बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है।
इस बारिश में भीग जाना है
यह मौसम बहुत सुहाना है,
ना रोके मुझको कोई
मुझको भीग जाना है,
यादों में खो जाना है
मुझको भीग जाना है..।
—–
यह बारिश भी कितनी ही अजीब है,
पूरे तन को तो भीगा देती है,
मगर उसके सामने आँसू छुपाने में,
मेरी मदद नहीं कर पाती है।
—–
सुहानी बारिश और मोहब्बत पुरानी,
जब भी मिलती है नई सी लगती है।
—–
आज मौसम कितना कुबसूरत हो गया…,ख़त्म आज तेरा इंतज़ार हो गया,
जमी को भिगो दिया है बारिश ने कुछ इस तरह…,लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया।
—–
ये बादल बड़े चुप-चुप से लगते हैं,
नाराज़ ख़ुद से ही लगते हैं,
आज पानी कहीँ से भी नहीँ बरसा,
..यह भी कुछ-कुछ मुझ से लगते हैं..।
—–
ए बारिश ज़रा थम के बरस..,जब मेरा यार आ जाए तो जम के बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके…,फिर इतना बरस की वो जा ना स