Rain shayari 2 line, Rain shayari in hindi, Rain quotes in hindi, Quotes on rain in hindi.
आज Rain Shayari के कलेक्शन में आपको मिलेगा Rain shayari 2 line, Rain shayari in hindi जैसे और भी बहुत कुछ पढ़े.
Rain Shayari 2 line
है कुछ नशा तेरी बात का
है कुछ नशा धीमी बरसात का
हमे तुम यूँही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है।
बारिश तु जरा थमके बरस..,मेरा यार आए तो जरा जमके बरस…,
जरा थमजा उसे आने तो दे..,फिर ओ वापस ना जा पाए कुछ ऐसे बरस।
—–
आज सुबह का मौसम बारिश का साथ है,
यहाँ हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है,
बना के रखिए चाय और पकौड़े,
बस हम आपके घर के थोड़े से पास हैं।
ना जाने आज क्यू तेरी याद आ गई..,मौसम बदलते ही बरसात आ गई,
मुझे छुआ कुछ बारिश के बूंदों ने ऐसे..,के आज फिर तेरी याद आ गई।
Rain Quotes in Hindi
मौसम बरसात का आया..,बहुत खुशियां साथ लाया,
मुस्कान चेहरे पर सबकी..,साथ अपने बहुत सौगात लाया.
यह बारिश का मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
ये फिजा भी सर्द है यादें भी ताजा है,
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है।
—–
यह मौसम भी क्या रंग लाया है,
साथ में हवा और घटाएं लाया है,
मिट्टी की खुशबू फैलाये सावन आया है,
दिल को ठंडक देने बरसात का महीना आया है।
बारिश में भीगना पुरानी बात हो गयी…,
क्यूंकि ज़िन्दगी हमारी घडी की सूइयों में खो सी गयी.
Rain Shayari in Hindi
बारिश का मौसम भी कुछ ख़ास था…,तेरा मिलना भी एक एहसास था,
मिलते थे बारिश में यू रोज हम…,ओ मिलके दूर जाना हमको रास ना था।
—–
खुद को इतना भी ना बचाया करो,
बारिशे हुआ करे तो भीग जाया करो।
—–
हर दफ़ा बारिश उसका पैग़ाम लेकर आती है,
और मेरे बंजर से दिल को हरा भरा कर जाती है।
—–
तेरा पहली बारिश में मिलना..,फिर दोनो का साथ चलना,
आज भी याद आता है..,ओ बारिश का महीना।
—–
हुई थोड़ी सी बारिश सबको अपना काम याद आया..,किसी को प्यार अपना किसी को याद जाम आया.
—–
मुझे एक ऐसा ज़िन्दगी का एक पल चाहिए,
प्यार से भरी बारिश और संग तू चाहिए।
—–
दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको यह Rain Shayari का कलेक्शन बहुत पसंद आया होगा यदि आपको आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आप हमारे इस Rain Shayari का कलेक्शन को Facebook, Whatsapp और अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करे.
Also Read:-