Shayari on yaari: आपको जब भी अपने यार की याद आती है. तब आप उस पर Shayari On Yaari लिखते हो. और इसी तरह से यारी शायरी फोटो की मदद से आप अपने यार से अपने दिल के विचार साझा करना चाहते हो. आपको अपने यार से मिले हुए ना जाने कितना समय बीत चुका है. और साथ ही उस पर लिखी हुई Yaari Shayari को सुने हुए भी बहुत वक्त हो चुका है. और इस गुजरे हुए वक्त ने आपके Shayari yaari ki को और भी निखार दिया है.
आपकी Shayari yaari dil se का आपके मन पर और अधिक गहरा प्रभाव पड़ा है. इसी वजह से अब आप Shayari on yaari की मदद से ही अपने यार को आवाज लगाना चाहते हो. और अपनी यारी शायरी फोटो में अपने यार को याद करना चाहते हो.
Shayari on Yaari 2022
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए,
पर यार ना बदले ❣️
भूल कर भी यार मुझसे तू रूठ ना जाना
छोटी-सी गलतफैमी पर तू टूट न जाना
बिना मतलब की बातों का ना में दिल कभी घर बनाना
यार ❣️ यारी ऐसी हो हमारी की
बरसों तक याद करे ये जमाना।
—–
❣️यार के नाम का एक खत,
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है…
Shayari yaari dil se
रखते हैं #मूँछो को @ताव देकर,
#यारी निभाते हैं जान देकर,
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की @दहाड़ लेकर..!
—–
तू तो अँधेरी रात है
तो मेरा यार जलता सूरज है
पल में तुम्हे मिटा देगे।
नजरें थक जातीं हैं ताक-ताक के रस्ते यार के,
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं कुछ लम्हें दीदार के।
दोस्ती निभाते गुज़रा हैं ज़माना अपना
चोट देने वाला हैं यार पुराना अपना..
उसे नज़र से गिराना बहोत ज़रूरी हैं
कातील से अपने था गहरा याराना अपना..
यारी शायरी फोटो | Shayari yaari ki
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती
दोस्ती की कमी हर पल रहता है यार
दुरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
——
न #किसी से #दुश्मनी है,
सबसे अपनी #यारी,
तेरी #सौतन तो पट गयी,
चल अब तेरी #बारी…!
—–
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।
—–
#यारी निभाते हैं जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर…!
—–
दोस्तों के नग्मे में सुनाता हूँ
एक-दूसरे के संग जीना सिखाता हूँ
टूटी यारी को में बचाता हूँ
और फिर संग जीना उन्हें सिखाता हूँ।
—–
वह मौत भी कितनी सुहानी होगी,
जो यारो की यारी में आनी होगी,
खुदा करे हम पहले मर जाएं,
क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी…
—–
ना चाहिए पैसा ना चाहिए कार
बस जिंदगी भर चाहिए तेरे जैसा यार