Amazing Hindi Font Shayari on Life 2021
Hindi font shayri on life – हर इंसान जिन्दगी में कुछ बेहतरीन करना चाहता , कुछ महान कार्य करना चाहता है, अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है और यह लक्ष्य प्राप्त करने के दौरन बहुत सी कठिनाईया आती है . इस तरह के जिन्दगी में उतर चढ़ाओ में हमारे कई नए दोस्त बनते और कई पुराने दोस्त छुट जाते है और यह हमारे दोस्ती और नए रिश्ते हमारे जीवन की कठिनाईयों को आसन कर देती है या रिश्ते हमारे जीवन की कठिनाईयों को और कठिन कर देती है.
इन्ही नए रिश्तो के भरोसे हम अपने जीवन में आगे बढ़ते जाते है . इसलिए हम आपके लिए रिश्तो से जुडी कुछ hindi font shayri on life, motivational shayari in hindi font आशा है की आपको हमरी हिन्ढी फॉण्ट सायरी पसंद आएगी .
hindi font Best shayri on life
बात कड़वी है मगर सत्य है ..
जरूरत पड़ने पर लोग बिना रिश्ते के रिश्ते बना लेते है
और जरूरत खत्म होने के बाद बने हुए रिश्ते से
भी मुंह मोड़ लेते है..
जो इंसान वक्त से ज्यादा आपसे कुछ
ना मांगे तो समझ जाना उससे ज्यादा
मोहब्बत आपसे कोई नहीं कर सकता.!
बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म हो जाते हैं
क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता
और दूसरा सही समझ नहीं पाता.!
अंधेरों की साजिशें
रोज रोज होती है
फिर भी उजाले की जीत.,
हर सुबह होती है
Good Morning
कभी उन चीजों के बारे में ना सोचे
जो ईश्वर से प्रार्थना करने के बाद भी हमें नहीं मिली ,,
बल्कि उन अनगिनत चीजों को देखें
जो बिना प्रार्थना के ईश्वर ने हमें प्रदान की ..
रिश्ता ऐसा होना चाहिए ,
जिसमे चाहे कितनी भी लड़ाई हो जाए
लेकिन एक छोटी सी मुस्कान और
माफी से सब ठीक हो जाए . !!
इंसानों की मेहरबानी तले
कभी दबने की मत सोचिए
जिंदगी भर आपको एहसान का
एहसास करवाते फिरेगें
पत्थर में एक ही कमी है कि वह पिघलता नहीं ..
लेकिन यही उसकी खूबी है कि वह बदलता भी नहीं !
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो ,
उन्हें तोड़ना मत क्योंकि ,
पानी चाहे कितना भी गंदा हो ,
अगर प्यास नही बुझा सकता तो आग तो बुझा ही सकता है !
महान कार्य के लिए शायरी 2022
आपको अपने स्वाभिमान को हमेशा महत्व देना चाहिए, आप चाहे किसी भी को अपना आदर्स बना सकते है, परन्तु अपने स्वाभिमान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, यह आपकी जिन्दगी है और इसे आप अपने स्वाभिमान के साथ जीये.
ना किसी के अभाव में जियो ,
ना किसी के प्रभाव में जियो ,
ज़िन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो ।

कभी उस इंसान को दर्द मत देना
जो तुम्हे दिल से चाहता हो
वरना एक दिन ऐसा होगा दिल होगा
लेकिन दिल से चाहने वाले नहीं
एक बात आज तक समझ नहीं आई ,
जो लोग दिल के अच्छे होते हैं
उनकी ही किस्मत क्यों खराब होती है !

ईर्ष्या और नफरत की आग में जलते हुए इस संसार में खुशी और हंसी स्थाई नहीं हो सकती।
हमें आशा है कई हमारा यह महान कार्य के लिए शायरी आपको पसंद आया होगा तथा आपके जीवन में कुछ important लाइफ लेसन शिखने को मिला होगा, यदि आपको हमारा यह पोस्ट deep shayari on life, 2 line hindi shayari on life, long shayari on life पसंद आये है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये.