Friendship shayari sad:- दोस्तों, आज की हमारी हिंदी शायरी friendship (दोस्ती) पर लिखी (emotional shayari in hindi on friendship) सैड शायरी है। सच्ची friendship (दोस्ती) वाली शायरी तो हर किसी को बहुत पसंद आती है और लोग अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते है, लेकिन हम आज आपके साथ sad friendship dosti status शेयर कर रहे है। मैं उम्मीद करती हूँ आपको quotes on friendship in hindi जरूर पसंद आएगें।
Friendship Shayari Sad in Hindi
जो दूर ले जाएं तुझसे मुझे उन
रास्तों को ही मोड़ दूंगा
मुह मोड़ने ko मत बोल दोस्त
वरना में दुनिया छोड़ दूंगा
मैं बोझ बन जाऊ़गा एक दिन अपने ही दोस्तों पर,
कांधे वदल रहे होंगे वो.. हर दो क़दम के बाद..!!
——
Also Read:- Best Dosti Shayari in Hindi Images
मेरी दोस्ती हमेशा याद आएगी
कभी चेहरे पर हँसी कभी आंखों
में अश्रु लाएगी
भुलाना भी चाहोगे तो कैसे हमें
भुलाओगे
कोई तो बात होगी जो हमेशा याद
आएगी
Quotes on Friendship in Hindi
अपनो के बारे मे झुठ बोलते हुए लोग भी सच्चे नहीं लगते।।
🌼फूल और दोस्त कभी भी मुरझाये हुए अच्छे नही लगते।।
तेरी नाराज़गी 😏 भी जायज है दोस्त,
मैं भी 😔 खुद से खुश नहीं रहता😔 आजकल..!!!!
——
कभी तकदीर का मातम कभी
दुनिया का गिला
उस दोस्ती को भी बचा रहा हूँ
अब मैं
जहां दोस्त भी मुझे कागज का
मिला
Emotional shayari in Hindi on Friendship
“ऐ दोस्त….तू मुझे गुनहगार साबित करने की ज़हमत ना उठा”
बस ये बता….क्या-क्या कुबूल करना है, जिससे दोस्ती बनी रहे….”
तेरे दर्द पर रोता हूँ मैं आज भी तू बेदर्द हो
गयी ज़माने में
क्या कमी रह गयी मेरी दोस्ती में ये जिन्दगी
बीत न जाये हिसाब सुलझाने में
——
🤣हंसी चेहरे को सवारने की जरूरत क्या है,,सादगी में कयामत का असर होता है
जो तुम अदा करने जाती हो नमाज,न जाने कितनों की कजा होती है
आज मेरे पास से वह क्या गुजर गए,,मेरे हंसी दोस्तों के चेहरे उतर गए
——
जो गुनाह करके भी सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा बहुत डरते हैं
Friendship Dosti Status
*_─⊱━━━━━⊱(💞)⊰━━━━⊰─_*
*_हमको इतना”बुरा”भी ना.._*
*_समझना दोस्त.._*
*_हम “दर्द” लिखते है.._*
*_”देते” “नहीं”.._*😔
*_─⊱━━━━⊱(💞)⊰━━━━━⊰─_*
कुछ शो पीस,
कुछ निराशा के मोती,
कुछ आस्तीन के सांप,
कुछ मतलबी पीठ,
कुछ झूठे कंधे,
कुछ खीर में खटाई,
और कुछ इक्का दुक्का आंसुओं के सौदागर,
सब दोस्त-दोस्त नहीं होते!!!!
——
एक प्यारा सा ❤️दिल जो कभी नफरत
नहीं कराता,
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी
नहीं पड़ती,
एक एहसास जो कभी दुःख नहीं देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता,❤️
——
दोस्तो से अब रूठने में भी डर लगता हैं
मनाने के बजाए कही अलविदा कह जाते हैं..
——
रखा करो हर दुश्मन पर पैनी नजर
खतरा तो दोस्तों से भी कम नहीं होता..!!