Yaari shayari in hindi:- नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में मैं आपको Yaari Shayari दिये गये है, जिसको आप अपने दोस्तों को Whatsapp, Facebook और Instagram में भी शेयर कर सकते हैं। दोस्तों इस पोस्ट में अच्छे अच्छे सच्ची यारी शायरी भी दिये गए है। उम्मीद है कि आपको यह यारी शायरी दो लाइन पोस्ट अच्छी लगेगी।
यारी शायरी दो लाइन
ये दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान सी होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम 🙋♂यारो,👬
दोस्ती ही 🤝🏻रिश्तों की पहचान होती है।
मिल जाता है चंद यारों की बंदगी में…सुकून वरना परेशान कौन नहीं..,अपनी-अपनी जिंदगी में…
—-.
जब यार मुस्कुराते हैं…,तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही💕यारों से सजती है।
रास्ते बदल गए हम यारों के,
मगर ❤️💌रिश्ता आज भी
वही पुराना है।
सच्ची यारी शायरी
असली दोस्त हमेशा आपके साथ ही रहेंगे..,यहां तक कि ऐसे समय में भी जब आप उन्हें जाने के लिए कह देते हैं।
जब हमें जिंदगी में अच्छे और सच्चे दोस्त मिलते हैं, असली रोमांच तभी शुरू होता है।
—-
दोस्त वादे नही करते,
फिर-भी हर मोड़ पे,
वे अपनी 💕यारी निभाते हैं।
अगर दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त.., तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है….।
—-
मिली तो यह जिंदगी
हमे बेरंग ही थी,
रंग तो ❤️यारों की महफिलों
ने भरे हैं..!!
—-
मुझे नही चाहिए वो, जो खुशियों के मकान हैमेरा ❤️यार है ना.., उसके होने से ही ज़िन्दगी आसान है।
—-
ए-खुदा ना करे मेरा यार मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो,
लोगों की बातों में आकर टूट जाए 🤝
—-
मैं 💘मोहब्बत को धोखा और दोस्ती को प्यार मानता हूं…
जो भी भाई बोल दे..,उसे जिगरी यार मानता हूं.!
—-
Dear Best Friend:- तेरी मेरी यारी ऐसी हो की गलती मेरी हो और पिटाई तेरी हो।
——
हम यारो की बात ही
कुछ अलग है जनाब
लड़की पटी ना हो फिर भी
भाभी बोलने का हक़ रखते है 😜😜