Attitude shayari in hindi text, attitude shayari in hindi instagram bio, attitude shayari in hindi copy paste, जबरदस्त एटीट्यूड शायरी.
Attitude Shayari in Hindi कविता का एक बहुत ही famous रूप है जो किसी व्यक्ति के देखने के नजरिया और मानसिकता को दर्शाता है। जबरदस्त एटीट्यूड शायरी एक ध्यानपूर्वक से गढ़े गए शब्दों के माध्यम से किसी के भावनाओं, विचारों और विश्वासों को व्यक्त करने का एक बेहतरीन तरीका है। Attitude shayari in hindi ने हाल के वर्षों में social media में अत्यधिक लोकप्रियता हासिल कीया है, क्योंकि यह हमें अपनी आंतरिक भावनाओं से जुड़ने और खुद को एक अनोखे और रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने का एक बेहतरीन ढंग देता है।
Attitude Shayari in Hindi Copy Paste
हमारा Attitude कुछ ऐसा हैं की
सामने बैठे रहोगे, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
मेरे पास ही रहते हैं लेकिन साथ नहीं होते,
जलते हैं कुछ लोग मुझसे बस खाक नहीं होते.
दुनिया में शराफत की जिन्दगी जीने का किस्सा ही खत्म
क्योकि जैसी दुनिया वैसे अब हम

खौफ तो कुत्ते ka भी होता है,
पर दहशत तो शेर का ही होता है !

ध्यान से सुन बे मेरी एक ही आदत है,
मैं मस्ती में चूर रहता हूं,
और तेरे जैसो से दूर रहता हूं।
Also Read:-
Badmashi Shayari 2 Line
Attitude Status in Hindi Me
King Shayari | 👑 राजा शायरी
Attitude Shayari 2 Line
Best Shayari For Insta Post 2023
जबरदस्त एटीट्यूड शायरी
बेटा attitude मत दिखा क्योकि..
मैं बच्चो को समझाता नही
और बढ़े समझना नहीं कहते
मुड कर देखने की आदत नहीं, आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम चले गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट कर आने की आदत नहीं.

मैं क्या हूँ यह समझाना जरूरी नहीं है
मैं कौन हूँ यह जानना जरूरी हैं

जो मेरे किस्मत में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे मैं खीच कर लाएगा!
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
—-
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
Attitude Shayari in Hindi Instagram Bio
हम वापस आ गए है,
अब भोकाल मचाएंगे,
बेटा जितना तूने सोच रखा है,
उससे भी ज्यादा भोकाल मचाएंगे..
—-
टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ..
अकेला हूँ मगर बेसहारा नही हूँ…
—-
जबसे हम लोगो के असली
रंग पहचानने लगे है,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन
मानने लगे है..
—-
तू शेर है तो क्या हुआ
मैं भी शिकारी है
तुझे दौड़ा के पकड़ेगा
—-
टाइम आने दो मेरा,
कहने वाले
ध्यान से सुन लो
मैं अपना time खुद लाएगा
—-
मैं वक़्त के साथ दुनिया को बदलते देखा है,
तू गैरो की बात करता है,
मैंने अपनो को बदलते देखा है।
निष्कर्ष
हमें आशा है की आपको यह Attitude Shayari in Hindi Text पढ़े अच्छा लगा होगा तथा आपकी जरूरते पूरी हो गयी होगी। यदि आपको हमारा Attitude Shayari in Hindi Text आपके लिए थोडा सा भी useful साबित हुआ है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताये।