हमारे जीवन में हमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाला सवाल है की “दुविधा में निर्णय कैसे ले?” जैसा की हम जानते है, हमारे हर सवाल का जवाब हमें भागवत गीता में अनिवार्य रूप से मिल जाती है.
भगवत गीता स्टेटस इन हिंदी
तो हम आज दुविधा में निर्णय कैसे ले? इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिस करेंगे.
भगवान श्री कृष्ण जी ने भगवत गीता में हमें हमारे जीवन के सारे दुविधाओ के वारे में अवगत कराया है, कृष्ण जी बताते है की हम मनुष्य कई कारण वस निर्णय लेने में असमर्थ हो सकते है. उनमे से कुछ कारन निम्नलिखित है-
- हमारा क्रोध हमें सही निर्णय लेने से हमें रोकता है.
- हम जब हद से ज्यादा सवालो से घिरे होते है तो हमारा दिमाक निर्णय नहीं ले पता है ऐसे समय में हमें कुछ दे शांति से सोचना चाहिए या फिर हमें एक बार नींद ले कर अपने दिमाक को आराम देना चाहिए.
The Best गीता के सत्य वचन
क्रोध से भ्रम पैदा होता है .
भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है.
जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है .
जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है ।
भगवत गीता
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है,
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।
भगवत गीता
मैं भूत , वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूँ
लेकिन कोई भी मुझे नहीं जान पाता.
Amazing & positive Krishna quotes on life in Hindi
मेरे लिए कोई भी अपना-पराया नहीं है.
जो मेरी पूजा करता है मैं उसके साथ रहता हूँ.
ईश्वर सभी वस्तुओ में है और
उन सभी के ऊपर भी.
मुझे कोई भी कर्म जकड़ता नहीं है
क्योंकि मुझे कर्म के फल की कोई चिंता नहीं है
बुद्धिमान व्यक्ति ईश्वर के सिवा
और किसी पर निर्भर नहीं रहता
जो कर्म प्राकृतिक नहीं है
वह हमेशा आपको तनाव देता है.
व्यक्ति जो चाहे वह बन सकता है
अगर वह उस इच्छा पर पूरे विश्वास के साथ स्मरण करे
जय श्री कृष्णा मैसेज-
मन बहुत ही चंचल होता है और इसे नियंत्रित करना कठिन है.
परन्तु अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.
positive krishna quotes on life in hindi-
जो मन को रोक नहीं पाते
उनके लिए उनका मन दुश्मन के समान है.
आपको यह positive krishna quotes on life in hindi को पढ़ कर केसा लगा? हमें comment करके अवश्य बताये. और एक बार राधे राधे अवश्य बोले।
READ MORE:-