राधे राधे सुविचार हिंदी में
राधे राधे सुविचार में आपका स्वागत है. इस लेख में आपको ऐसी श्री कृष्ण की 18 बातें पढ़ने को मिलेगी जिससे आपको एक नए रह मिलने की उम्मीद की जा सकती है. इसके लिए हमें हमेशा श्री कृष्ण जी को याद करते रहना चाहिए तथा उन्हें धन्यवाद देते रहना चाहिए.
हमें हमेशा याद रखना चाहिए की श्रीकृष्ण सदैव हमारे साथ है वे हमारे हृदय में वास करते है. आब जब हमारे ह्रदय में श्रीकृष्ण का वास है तो हमें अपने हृदय में लेस मात्र का भी घृणा नहीं रखना चाहिए क्योकि कृष्ण जी कभी नहीं चाहेंगे की उनके आवास में घृणा और क्रोध साथ में रहे. अब आगे पढ़िये Radha Krishna Good morning quotes in hindi.
अब आगे है श्री कृष्ण की 18 बातें
बुद्धिमान व्यक्ति उसी को कहा जा सकता है जो अपने सूझ बुझ से समाज के हित के लिए काम करे. बुद्धिमान व्यक्ति को बिना किसी मोह और लालच के समाज के लिए काम करना चाहिए जिससे समाज का उद्धार हो सके तथा यह समाज का भविष्य सुरक्षित रह सके.
जब अर्जुन प्रभु से यह प्रश्न पूछता है की “है प्रभु मुझ आपके चरणों में स्थान प्राप्त करने का मार्ग बतलाईये”. तब श्री कृष्ण बोलते है की-
Radha krishna good morning quotes in hindi में लोग जानना चाहते है की ऐसे कौन से लोग है जो अपने आपको नास्तिक कहते है तथा भगवन की पूजा नहीं करते है ना की भगवान् पर विश्वास करते है उन्हें भगवन से कोई सम्बन्ध रखना अच्छा नहीं लगता है.