Girl shadi quotes in hindi शादी शायरी हिंदी हिंदी शादी मुबारक शायरी शादी महफ़िल शायरी शादी फेसबुक स्टेटस.
शादी इस संसार का सबसे पवित्र बंधन है. यह बंधन जीवन को खुसहाल तथा इस संसार के चक्र को आगे बढ़ाने की लिए बहुत जरुरी घटना चक्र है. हमारे हिन्दू धर्म में एक कहावत भी है, शादी एक ऐसा लाड्डू है जिसे लोग खाने पर भी पछताते है और न खाने पर पर भी पछताते है.
Girl Shadi Quotes in Hindi
tamannao se bhari ho zindagi aapaki khvaahisho se bhara ho har pal aapaka daaman bhee tum ko apana kam lagane lage yah kaayanaat bhee aapase ishk karane lage” shaadee kee shubhakaamanaen
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी आपकी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल आपका
दामन भी तुम को अपना कम लगने लगे
यह कायनात भी आपसे इश्क करने लगे”
शादी की शुभकामनाएँ

..dulhan banakar ek din too ja rahee hogee..,
..tere haathon mein mehandi rachaee ja rahee hogi..,
us din teree aankhon mein mere liye pyaar to nahi hoga,
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी, तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी, उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा, पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी! शादी की ढेरों शुभकामनाएं!
——
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी,
तेरे हाथों में मेहँदी रचाई जा रही होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा,
पर उस दिन के बाद तू भी मेरी मौत पर आंसू बहा रही होगी…!

एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक बना देती हैं।
——
palakon par bikhari hai shabanam ki boonde
labon par madahosh karane vaala sangeet
mohabbat ka ek ek lamha aur har lamhe mein tum
पलकों पर बिखरी है शबनम की बूंदे
लबों पर मदहोश करने वाला संगीत
मोहब्बत का एक एक लम्हा और हर लम्हे में तुम
तुम ही सजते हैं खयाल , मेरे ख्वाबों में हो तुम ही तुम।।”
Shadi ki shayari
“रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो ।।”

अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा।

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे…!!!
——
नसीब से शादी हो गई आपकी आज
अब से व्यस्त हो जाएगे आप नई खुशियों के साथ!!
——-
शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं ममीत.

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी!!