Shukriya shayari in hindi for Friends, shukriya shayari by ghalib, shukriya shayari for love, shukriya shayari rekhta, थैंक्स शायरी इन हिंदी, शुक्रिया पर शायरी रेख़्ता, मैं आपको कैसे शुक्रिया अदा करूं, shukriya shayari for friends, साधुवाद शायरी, मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया, शुक्रिया गजल, शुक्रिया दोस्तों, भगवान का शुक्रिया शायरी।
Two Line shayari on Shukriya
यादें बनकर जो तुम साथ रहते हो मेरे..
तेरे इस अहसान का भी सौ बार शुक्रिया..!!🍀🌿

Shukriya shayari in hindi for Friends
शिकायत छोड़िए जनाब शुक्रिया अदा कीजिए…
आपके पास जितना है,
न जाने कितनों के पास उतना भी नहीं….…….
——
GAON KI GALI ME PAAN KI DUKAN.
PARO NE DI DEVDAS KO MUSKAN.
DEVDAS NE DIYA PARO KO PAAN .
PARO BOLI SHUKRIYA ‘BHAIJAAN’
——-
जख्म जो तूने दिया वो गहरा दिया,
करके वादा तूने हमको भुला दिया,
दर्द देने वाले तेरा दिल से शुक्रिया
जो जिन्दगी का तूने मतलब सिखा दिया.
——
जो निभा दे साथ जितना उस साथ
का भी शुक्रिया
छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी
🙏शुक्रिया🙏
![]() |
Shukriya shayari in hindi |
थैंक्स शायरी इन हिंदी
अब मुझको आ गए हैं मनाने के सब हुनर
यूँ मुझसे `अनमोल’ रूठ के जाने का शुक्रिया
——
*शिकायत छोड़िए, शुक्रिया अदा कीजिए !*…….
*क्योंकि, आपके पास जितना है, न जाने कितनों के पास उतना, भी नहीं !!*✌
——
अपनों ने तो हसी रहने नहीं दी..,
शुक्रिया गैरो का जो हसाते रहते है…
——
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..

Shukriya shayari for love
तुझसे मिलकर यूँ लगा जैसे ख़ुद से मुलाक़ात हो गयी,
तुझपे यक़ीन है फ़िर भी मैं हरपल तुझे खोने से डरता हूँ!
तेरे जितना कोई नहीं दिल के करीब तू रूह में समा गयी,
तुझसे मिल सका इसके लिए ख़ुदा का शुक्रिया करता हूँ!
——
मेहरबानी शुक्रिया बहुत कुछ दिया है आपने
अब पीठ से मेरी अपना खंजर निकाल लिजिए
——
Shukriya shayari in hindi
तेरी बेवफाई का सौबार शुक्रिया
मेरी जान छूटी इश्क ए बवाल से
——
जो निभा दे साथ जितना उन हाथ का शुक्रिया,
छोड़ दे जो साथ बीच में उन हाथ का भी शुक्रिया,

शुक्रिया पर शायरी
दिल डूब-डूब जाता था उम्मीद जगती ना थी
हथेली पर गुलाब खिला दें यूँ हमारी हस्ती ना थी
हम कैसे शुक्रिया आभार उपकार कहें आपका
अगर आप ना आते तो यह शाम महकती ना थी।
#thank_you
——
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रियां ऐ जिंदगी,
चलने का ना सही, संभलने का हुनर तो आ गया..
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
#life
—–
Shukriya shayari in hindi
उस ने दूर रहने का मशवरा भी लिखा है,
साथ ही मुहब्बत का वास्ता भी लिखा है,
उस ने ये भी लिखा है मेरे घर नहीं आना,
साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों में रास्ता भी लिखा है,
कुछ हरूफ लिखे हैं ज़ब्त की नसीहत में,
कुछ हरूफ में उस ने हौसला भी लिखा है,
शुक्रिया भी लिखा है दिल से याद करने का,
दिल से दिल का है कितना फ़ासला भी लिखा है,
क्या उसे लिखें क्या उसे कहें,
जिस ने कर के बे-जान, फिर जान-ए-जाँ भी लिखा है..!!
——
खुशनुमा बना दिया आपकी दुआवों ने दिल को
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया
बधाई के लिए आपकी आपका शुक्रिया।
——
अनंत प्यार मन में हे आपके प्रति
दिल में हे सिर्फ आपकी याद
लाइफ पार्टनर बनने के लिए मेरे
आपका बहोत धन्यवाद।

नो थैंक्स नो सोरी रिस्तो में सभी कहते हे
की जरूरत नहीं हे
पर हकिकतम ये शब्द रिश्ते बनाकर रखते हे।

हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में..,अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए.।

मैं शुक्रिया करू तेरा तो कहाँ तक करूँ,
मैंने सिर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत है.।।

शुक्रिया अदा करना शायरी का निष्कर्ष
Shukriya shayari in hindi के द्वारा अपने आभार और प्रशंसा व्यक्त करने का एक बहुत ही सुंदर तरीका है। यह एक ऐसी कला है जिसके द्वारा आप किसी के भी हृदय को स्पर्श कर सकते हो। Shukriya status के माध्यम से रिश्तों को मजबूटी दिया जा सकता है, जो की आपके और आपके परिवार के बिच भावनात्मक रिश्तों को बढ़ाती है और कृतज्ञता का दृष्टिकोण पैदा करती है। तो शुक्रिया अदा करने का तरीका को अपनाएं और अपने धन्यवाद के शब्दों को अपनों के दिलों में गूंजने दें।