BF shayari Hindi mai – नमसकार दोस्तो, इस पोस्ट में आपके लिए कुछ बेहतरीन प्यार भरी लव शायरी आपके बॉयफ्रेंड के लिए मैने बनाए है। हर बॉयफ्रेंड अपने gf के लिए शायरी तो शेयर करता रहता ही है, इसलिए गर्लफ्रेंड भी चाहती है की आपने boyfriend को Romantic BF shayari Hindi mai शेयर करे।
अगर आप इंटरनेट पे bf ki shayari hindi mai, hindi bf shayari hindi mai english, boyfriend ki shayari hindi mai को सर्च करते हो, तो आप इस पोस्ट से बेस्ट शायरी फोटो सेव करके whatsapp के Dp या अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ साझा कर सकते हो। हमें उम्मीद है आपको यह boyfriend ke liye shayari hindi mai शायरी का संग्रह जरुर पसंद आयेगी.
BF shayari Hindi mai with Image
Kitna pyar hai tumse ye jan lo,
Tum hi zindagi ho meri
Is baat ko maan lo….
Tumhe dene ko mere paas
Kuchh bhi nahi….
Bas ek jaan hai,
Jab ji chahe maang lo……!!
कितना प्यार है तुमसे मुझे यह जान लो,
तुम ही जिंदगी हो मेरी
यह बात को तुम मान लो….
तुम्हारे देने को मेरे पास
कुछ भी नहीं….
बस एक जान है,
जब जी चाहो मांग लो……!!
तुम्हारी हर बात का जवाब तो दे दु मै
पर जिस जज़्बात पर हक हो किसी और का
उसका एहसास तुम्हारी बातो से कैसे कर लू मै
Boyfriend ke liye shayari hindi mai
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर
——
“चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है”
तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले
——
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले
——
हमें आदत हो गई है तुम्हारी है, कुछ इस तरह की दिल करता है तुमको खुद में बस ले, बना के तुम्हें अपने जीने की वजह अपने दिल की धड़कन अपनी सांसे बना ले।
Also Read :-
Hume aadat ho gai hai tumhari is tarah, Ki dil karta hai tumko khud mein basa le, Bana ke tumhe apne jeene ki wajha Apne dil ki dhadkan apni saanse tumhe bana le.
Boyfriend ki shayari hindi mai
Nahi Bhata Ab Tere Siwa Kisi
Aur Ka Chehra
Tujhe Dekhna Aur Dekhte Rahna
Dastur Ban Gaya Hai
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी
और का चेहरा
तुझे देखना और देखते रहना
दस्तूर बन गया है
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।
✍✍✍✍✍
——
पास अगर होते तो मेरी बाहों में होते,
बड़ी जोर की तलब लगी है तुम्हें गले लगाने की।
❤️
Bf ki shayari hindi mai Photo हिंदी बीएफ शायरी हिंदी माई
आप जब सामने से गुजर जाते हैं,
अरमान दिल के उभर जाते ज,
देख कर आपकी प्यारी सूरत,
सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं।
Aap jab samne se gujar jate h,
Armaan dil ke ubhar jaate h,
Dekh kar aapki pyari surat,
Sehme hue phool bhi nikhar jaate h.
मैं रो-रो कर उसे हर दुआ में मांग रही हूं……
और मेरी दुआ पूरी ना हो वो ये दुआ मांग रहा हैं…….
Hindi bf shayari hindi mai bf
तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती,
💛💛💛💛💛💗
एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती,
यु तो सब कुछ हमारे पास है,
💝💝💝💝💝💓
बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती.
——
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !
——
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखू आएना और तू नज़र आ जाए,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए
ये जिंदगी तुझे देखते-देखते गुजर जाए
Hindi Bf Shayari Hindi mai English
Mere wajood mein kaash tu utar jaye,
Main dekhu aaina or tu nazar aaye,
Tu ho samne aur ye waqt thehar jaye
Or ye zindagi tujhe dekhte hue guzar jaye
—–
सबके 💗दिलों का एहसास अलग होता है !!
इस दुनिया मे सबका ✍व्यवहार अलग होता है !!
आँखे तो सबकी एक जैसी होती है !!
पर सबका देखने का @अंदाज अलग होता है !!
sabake dilon ka ehasaas alag hota hai !! is duniya me sabaka vyavahaar alag hota hai !! aankhe to sabakee ek jaisee hotee hai !! par sabaka dekhane ka andaaj alag hota hai !!
Hindi Bf Shayari Hindi mai 2 line
“…सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे,
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं..,
दिल सुनता ही नही मेरी…,
बस तुम्हे देखना चाहता है”
“…तेरी खुशिओं को सजाना चाहती हूँ,
तुझे देखकर #मुस्कराना चाहती हूँ,
मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
मैं तेरे पास आकर बताना चाहती हूँ”
“..तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
🌻खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने”
🌹🥰बस यू ही मेरे 😊मुस्कराने की,
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना🥰
वो मेरे हाल पर रोया भी और मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स था.. अपना भी था, पराया भी था.!