आप सबका स्वागत है Bible hindi vachan पढ़ने के लिए. मेरा मानना है कि यदि आप उनके वचन की खोज में यहाँ आए हैं, तो मुझे यकीन है कि आज आपको उनका आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा, यदि आपको किसी भी तरह का जीवन की परेशानियाँ नहीं समझ आ रहा हैं कि हमें अपने जीवन में क्या करना चाहिए, तो मैं आपके लिए Bible hindi vachan ले कर आया हूँ। Bible hindi vachan ही हैं जो आपको आगे बढ़ने का सही रास्ता दिखा सकते हैं. तो देर किस बात की, आइए पढ़ते हैं प्रेरणादायक बाइबल वचन फोटो.
प्रेरणादायक बाइबल वचन फोटो
मत्ती – अध्याय 18:19
फिर मैं तुम से कहता हूं, यदि तुम में से दो जन पृथ्वी पर किसी बात के लिये जिसे वे मागें, एक मन के हों तो वह मेरे पिता की ओर से स्वर्ग में है उन के लिये हो जाएगी ।
यूहन्ना – अध्याय 5:14
और हमें उसके साम्हने जो हियाव होता है, वह यह है; कि यदि हम उस की इच्छा के अनुसार कुछ मांगते हैं, तो हमारी सुनता है।
——
यूहन्ना – अध्याय 3:22
और जो कुछ हम मांगते हैं, वह हमें उस से मिलता है; क्योंकि हम उस की आज्ञाओं को मानते हैं; और जो उसे भाता है वही करते हैं ।
Bible hindi vachan image hd
यदि हम आत्मा के द्वारा जीवित हैं, तो आत्मा के अनुसार चलें भी ।
——
मरकुस – अध्याय 11:24
इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगो तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया , और तुम्हारे लिये हो जाएगा ।
यिर्मयाह – अध्याय 29:13
तुम मुझे ढूंढ़ोगे और पाओगे भी ; क्योंकि तुम अपने सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे।
——
गलातियों – अध्याय 5:22
पर आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, मेल, धीरज,
23 और कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता, और संयम हैं; ऐसे ऐसे कामों के विरोध में कोई भी व्यवस्था नहीं।
Bible hindi vachan image Good morning
यशायाह – अध्याय 65:24
उनके पुकारने से पहिले ही मैं उन को उत्तर दंगा, और उनके मांगते ही में उनकी सुन लूंगा।
यिर्मयाह – अध्याय 33 : 3
मुझ से प्रार्थना कर और मैं तेरी सुन कर तुझे बढ़ी – बड़ी और कठिन बातें बताऊंगा जिन्हें अभी नहीं समझता तू
——
मत्ती – अध्याय 7 : 8
क्योंकि जो कोई मांगता है, उसे मिलता है; और जो ढूंढ़ता है, वह पाता है और जो खटखटाता है, उसके लिये खोला जाएगा।
——
यूहन्ना – अध्याय 15 : 7
यदि तुम मुझ में बने रहो, और मेरी बातें तुम में बनी रहें तो जो चाहो मांगो और वह तुम्हारे लिये हो जाएगा।