हमारा पोस्ट Kamyabi Shayari In Hindi में आपका स्वागत हैं, यहाँ kamyabi ki shayari में हम सफलता पर आधारित कुछ बेहतरीन kamyabi shayari, kamyabi ki shayari hindi mai, kamyabi shayari 2 lineऔर कामयाबी पर शायरी hindi लेकर आए हैं.
तो दोस्तों कामयाबी का रास्ता आसान नहीं होता है, इसमें कड़ी मेहनत और हद से ज्यादा मन लगा कर अपना काम करना पड़ता है. परन्तु हम इंसान काम करते करते अपना मनोबल खो देते है या फिरकिसी भी तरह से हमारा काम करने का मन नहीं करता है. इसलिए हम आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिये Kamyabi Shayari In Hindi और kamyabi 2 line shayari लाये है.
कामयाबी शायरी हिंदी
#अकेले सफ़र करना पड़ता हैं…
इस
जहां में @कामयाबी के लिए
काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर
कामयाबी के बाद बनते हैं..
हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे..,तुझे हर तरीके से दूर रखे हर मुश्किल से और
…तू हर पल खुश रहे दिल से…!!
Kamyabi Ki Shayari Image
_कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते है..,जो उन्हें खटकने की ताकत रखते है…!!
—-
..कामयाबी उन्ही को हासिल होती है..
-जिनकें..
..हौसलों में जान होती है..
पंखों से कुछ नहीं होता..,
हौसलों से ..उड़ान होती है..।
Kamyabi Shayari In Hindi
_कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे लेकिन खुश रहने वाले लोग जरूर कामयाब होते हैं…!!
—-
कामयाबी मिले या न मिले ये
तो तकदीर की बात है..,
..हम प्रयास..
..भी ना करें ये तो गलत बात है..।
Kamyabi ki Shayari Hindi Mai 2022
..जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार की जिये..
..सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार ली जिये..
..कामयाबी मिल जाएगी एक दिन तुम्हें..
..बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखिये..
—-
_हैं दुआ मेरी खुदा से के_
..कामयाब करे..
तुझे हर तरीके से दूर रखे हर मुश्किल
से और तू हर पल
_खुश रहे दिल से_.
Kamyabi shayari 2 Line
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई #इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है
—-
%वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,%
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
कामयाबी शायरी फोटो
खुशी के लिए काम करोगे तो
ख़ुशी नहीं मिलेगी..लेकिन खुश
होकर काम करोगे तो ख़ुशी और
..सफलता दोनों ही मिलेगी..
—-
परेशानियों से भागना जरूर आसान होता है..
मुश्किल ज़िंदगी अपने आप में..इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कहाँ कुछ मिलता है
लड़ने वाले के;क़दमों में ही तो जहाँ होता है
—-
मोहलत_कामयाबी के लिए मांगी जाती हैं..,आवारगी के लिए तो बचपन के स्कूल में मुर्गा बनने का तजुर्बा ही काफी है…!!
तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी यह पोस्ट Kamyabi Shayari In Hindi पढ़ के अच्छा लगा होगा. हमें आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा.
Welcome to StatusUniversity.com, where I, Richard, your guide to unlocking life's limitless potential, share the wisdom I've gathered on my journey to success. Join me as we explore the art of personal growth, achievement, and self-discovery. Let's write our own success stories together!