चालाकी पर शायरी, chalaki quotes in hindi, chalaki quotes
चालाकी पर शायरी– मनुष्य के रूप में, हम जो चाहते हैं उसे पाने के लिए विभिन्न युक्तियों और तकनीकों का उपयोग करने के लिए तैयार हैं। धोखा या चालाकी, एक ऐसा कौशल है जो हममें से कई लोगों के पास होता है, चाहे हम इसे स्वीकार करें या न करें चालाकी को हर मनुष्य अपने लिए एक हथियार जैसे उपयोग करते है।
इस लेख में, हम आपके लिए चालाकी पर शायरी ले कर आये है। तो अब आप आराम से बैठें, और चलो चालाकी पर शायरी की दुनिया में गोता लगाएँ।
Chalaki quotes | चालाकी पर शायरी
..किसी की गलती.. को एक बार
नजर अंदाज कर भी सकते हैं..।
..लेकिन चालाकी को नहीं.।
…बेशक तु …चालाक है.. मेरी जान
पर चालाक हम.. भी कम नही
माना तुझसे मोहब्बत है.. हमे
..वर्ना तुझसे कम खुदगर्ज़ हम भी नही..
—-
होते हैं कुछ लोग जो..
बिना बात ही तोड़ जाते हैं..
..मजबूरी को बहाना बनाकर
चालाकी से छोड़ जाते हैं..
—-
..चालाकी कहाँ मिलती है,
मुझे भी बता दो दोस्तों.,
कोई bhi ठग कर ले जाता है,
जरा सा मीठा बोल कर दोस्तों….!!
Also Read :-
Chalaki quotes in hindi
यह जो करते हो कोन सिखाता है..
..इतना चालाक तुम्हें कोन बनाता है..
—-
इस मतलबी दुनिया में..
अच्छाइयों की कद्र कहां..???
यहां तो वही आगे रहते हैं, जो..
चालाकी से एक दूसरे का
इस्तेमाल कर लेते हैं।..
—-
तुम चालाक रहो या फिर रहो नादान..
..हमने तुम्हें मान लिया है अपना जहाँ
—-
अगर आपने चालाकी का
..डिप्लोमा कर रखा है…
तो हमारी सच्चाई की डिग्री भी
..आप पर भारी पड़ेगी…
ध्यान रखिएगा!!..

खुदा ने भी तुझे कितने गुणों से सजाया है..
..सब चालाकियों का शनशाह तुम्हें बनाया है..
—-
हां मैं थोड़ा सीधा हूं और सच्चा भी हूं..।
क्या करूं चालकों की तरह
..चालाकी करके मुझे..
काम निकलवाना नहीं आता।
—-
बातों में मिश्री घोल कर हर कोई
अपना काम निकाल जाता है..।
..हमें उनकी तरह चालाकी से
मीठी छुरी बनना आता नहीं है..।
—-
..चालाकी से उसने मुझे बेवकूफ बना दिया
मतलब निकाल कर मुझे ठुकरा दिया..

हमारे पास तो सिर्फ प्यार का..
एहसास है..,
लेकिन तुम बड़ी चालाकी से धोखा दे जाते हो!!
—-
कितना चालाक है वो यार-ए-सितमगर देखो
उस ने तोहफ़े में घड़ी दी है मगर वक़्त नहीं
—-
अब तो तेरी चालाकियों को..
हम भी समझने लगे हैं…
..तु चाल तो चल…
तेरी चालाकी को मात हम देंगे।
—-
..ये लेख नहीं था किस्मत का
ये चालाकी है.. इंसानों की
—-
वाह बेटा… हम से सब कुछ
सीख कर हम ही से चालाकी करोगे…
..चालाकी में तो हम तुम्हारे बाप हैं!!…
—-
हमारी सारी चालाकी वहीं पे खो के गुज़री है
किसी के दिल की मायूसी जहाँ से होके गुज़री है
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरी है हमारी रो के गुज़री है
—-
आजकल लोग बड़ी चालाकी से..
..हमारी.. खैरियत पूछते हैं!!
दरअसल वह खैरियत नहीं…
चालाकी से हमारा हाल.. जानना चाहते हैं।
—-
..कितना चालाक है वो यार-ए-सितमगर देखो,
..उस ने तोहफ़े में घड़ी दी है मगर वक़्त नहीं..।
—-
लोग हमारे सामने चालाकी चलकर सोचते हैं… कि
इन्हें पता तो नहीं चला..? हम भी कुछ मुस्कुरा कर
उनके सामने इस तरह पेश आते हैं, कि..
उन्हें लगता है कि उनकी चालाकी काम कर गई।
—-
..अपने तेज़ होने की बात ना बताओ हमें
हम तुम्हारे बाप हैं यह चालाकी.. ना दिखाओ हमें