Best Republic Day shayari in Hindi 2022
Republic Day shayari in Hindi 2022 – गणतंत्र (Repbulic) का अर्थ जन तंत्र से है मतलब जहा जनता या गण का शासन चलने में सहयोग हो और इस शासन को चलने के लिए बनाये गए नियम अर्थात संविधान को लिखा गया तथा लागू किया गया इसलिए आज के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए हम आपके लिए कुछ republic day quotes in hindi, heart touching republic day quotes, inspirational republic day quotes, republic day shayari in hindi 2022 ले कर आये है.
रंग केसरिया बताता वीरता ही कर्म है
श्वेत रंग यह कह रहा है ,शांति ही धर्म है
हरे रंग के स्नेह से ये मिट्टी ही धनवान है .. – राजेश चेतन
– जय हिंद
Heart Touching Republic day Quotes
माना , अभी पूरी पकी नहीं है मिट्टी .
पर कोई कच्चा घड़ा नहीं है
मेरा देश ज़रा गौर से देखो ,
दुनिया के आईने में सबसे हँसता हुआ बच्चा है मेरा देश !
-राहुल राजेश
itanee see baat havaon ko bataaye rakhana….
raushanee hogee chiraagon ko jalae rakhana…..
lahoo dekar kee hai jisakee hiphaajat hamane..
aise tirange ko hamesha apane dil mein basae rakhana…
जय हिंद
ham badalenge, yug badalega
Indian Republic day 2022 की शुभकामनाएं
Inspirational Republic Day Quotes 2022
लिखती हूँ इस कलम से कुछ पंक्तियाँ ,
उन शहीदों के नाम जो मर मिटे वतन पे बिना जारी किए फरमान ।
ना गलती थी उनकी, न ही वह पापी थे ,
लेकिन आजादी की लड़ाई लड़ने में सर्वव्यापी थे ।
कल का आगाज़ जड़ना था , तो किसी को तो फाँसी पे चढ़ना था ।
आज़ादी का शब्द लिखा उन्होंने अपने लहू से ,
और मिट गए वतन के लिए ख़ुशी ख़ुशी से ।
उनकी रूह में देशभक्ति थी , जिसकी गूँज पूरे भारत देश ने सुनी थी ।
नाम में उनके जोश था , दिल में आक्रोश था ।
देशभक्ति की खातिर हुए लहूलुहान ,
जान देकर अपनी वो जारी कर गए ये फरमान कि देशभक्ति के खातिर हुए हम कुर्बान ।
– sonam
Republic Day Quotes in Hindi
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Republic Day shayari in Hindi pic
आज शहीदों ने है तुमको,
अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें,
बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा,
भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा,
इसे सलाम हमारा ||
Indian Republic day 2022 की शुभकामनाएं
Republic Day shayari in Hindi 2022 photo
आज शहीदों ने है.. तुमको,
अहले वतन ललकारा..,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें,
बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा,
भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी.. का झंडा…,
इसे सलाम हमारा… ||
Indian Republic day 2022 की शुभकामनाएं