Kisi ko manane ke liye shayari किसी को मनाने के लिए शायरी Kisi ko manane ke liye shayari image लड़कियों को मनाने वाली शायरी.
अक्सर प्यार भरी बाते करते करते थोड़ी बहुत नोक झोक हो जाती है, यह नोक झोक ही सच्ची प्यार की निसानी होती है. और इस प्यार को मजबूत बनाने के लिए नोक-झोक होने के बाद मनाना ही सबसे बेहतरीन हिस्सा है. इसलिए दोस्तों मैं आपके लिए किसी को मनाने के लिए शायरी(Kisi ko manane ke liye shayari) ले कर आया हूँ.
Kisi ko manane ke liye shayari image
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरें होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं…
तू रूठा तो मेरी किस्मत रूठ जाएगी,
मोहब्बत की कहानी,
शुरू होने से पहले,
खत्म हो जाएगी
—-
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
——
𝕜𝕙𝕒𝕓𝕤𝕦𝕣𝕒𝕥 𝕤𝕖 𝕜𝕒𝕓𝕙𝕚 𝕕𝕙𝕠𝕜𝕒 𝕞𝕒𝕥 𝕜𝕙𝕒𝕟𝕒 𝕤𝕙𝕒𝕞𝕤𝕦𝕝 𝕥𝕒𝕝𝕨𝕒𝕣 𝕜𝕚𝕥𝕟𝕒 𝕓𝕙𝕚 𝕜𝕙𝕦𝕓𝕤𝕦𝕣𝕒𝕥 𝕙𝕠 𝕝𝕖𝕜𝕚𝕟 𝕞𝕒𝕘𝕥𝕚 𝕥𝕠 𝕜𝕙𝕦𝕟 𝕙𝕒𝕚 𝕟𝕒
रुठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना शमशुल की फितरत में नहीं किसी के आगे सर झुकाना
—–
Kisi ko manane ke liye shayari in hindi 2022
थाम लेना हाथ मेरा कभी पीछे जो छूट जाऊँ
मना लेना मुझे जो कभी तुमसे रूठ जाऊँ
मैं पागल ही सही मगर मैं वो हूँ
जो तेरी हर आरजू के लिये टूट जाऊँ
यूं नहीं हर शख्स तुम पर ही फिदा है
बस तुम्हारी आँख में इक मयकदा है,
लाख शक्लें देखता हूं महफिलों में
नूर तेरी शक्ल का सबसे जुदा है,
मैं मुसलसल ताकता रहता हूं तुमको
सोचना, इसमें मिरा क्या फायदा है,
रूठ जाती हो ज़रा सी बात में तुम
ये तुम्हारी कौन सी रंगीं अदा है।
——
❛चेहरे की हँसी से गम को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद ना रूठो पर सबको हँसा दो,
यही राज है ज़िन्दगी का,
जियो और जीना सिखा दो।❤️❤️
——
आप रूठा ना करो हमसे दिल की धड़कनें बढ़ जाती है दिल तो कर ही दिया है आपके नाम ये जान भी निकल जाती है. ❤️❤️❤️
——
🌹.❥❥❥❥>>🌹<<❥❥❥❥.🌹
मत रूठा करो मुझसे
अनपढ़ सा हूँ
तेरे सिवा कुछ नहीं आता। 😢😢
🌹.❥❥❥❥>>🌹<<❥❥❥❥.🌹
रूठूंगा मैं तुमसे एक दिन इस बात पर
जब रूठा था मैं तो मनाया क्यू नही
कहते थे तुम भी मुझसे करते हो प्यार
जब दिखाया नखरा तो उठाया क्यू नही
मूह फेर कर जब मैं खड़ा था दूर
तो आवाज देकर बुलाया क्यू नही
अकेला अंधेरों में रो रहा था तो
पास बुलाकर सीने से लगाया क्यू नही
पकड़ कर तेरा हाथ मैं पूछूंगा तुझसे
हक मूझपर जताया क्यू नही
इस प्यार का एक किनारा तुम्हारे पास भी तो है
जब डूब रहा था तो बचाया क्यू नही
——
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो न हो,
इसलिए जब भी मिलू, प्यार से
मेरा हाथ थाम लेना.
💕तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!💕
——
💕तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!💕
——-
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते
Kisi ko manane ke liye shayari |
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए
——-
तू रूठा-रूठा सा लगता है कोई तरक़ीब बता मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगी तू क़ीमत बता मुस्कुराने की
——-
किस किस को मनाओगे हर दिन
हर रोज़ कोई एक रूठ जाता है
किन किन को कहोगे याद रखना मुझे
हर रोज कोई एक भूल जाता है
कैसे हर किसी का प्यार समेटोगे
हर रोज कोई एक छूट जाता है
कब तक हर दिन नई दुआ मागोगे
हर रोज एक ख्वाब छूट जाता है…😒
——-
जीवन की भाग दौड में क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम,
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है
——-
दिल कि बातें क्या कहुँ
तुम बिन बोले हि समझो कभी..
मैं हि हमेशा क्यूँ कहुँ
बातें तुम भी कह दो कभी…
हमेशा मैं हि क्यूँ मनाऊं
तुम भी मुझे मनाओ कभी..
जो रूठ जाऊं तुमसे तो
तुम भी हक जताओ कभी..
जो गलत करुँ मैं तो
तुम भी मुझे समझाओ कभी..
नोंक झोंक तो चलती रहेगी
पर छोड़ के ना जाओ कभी..