किसानों पर दर्द भरी शायरी kisan shayari किसान शायरी हिंदी, किसान पर शायरी दो लाइन Kisan Shayari Quotes Status in Hindi किसान शायरी फोटो kisan shayari in hindi किसानों पर शायरी हिंदी में kisan diwas quotes, quotes on indian farmers in hindi.
किसानों पर दर्द भरी शायरी
जो अपने कांधे पर देखो खुद हल लेकर चलता है
आज उसी की कठिनाइयों का हल क्यों नही निकलता है।
है जिससे उम्मीद उन्हें बस चिंता है मतदान की
टूटी माला जैसे बिखरी किस्मत आज किसान की…
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है, सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है, वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं, उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है, बादलों बरस जाना समय पर इस बार, किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है। ——–
अगर ना हो किसान तो
खेतो मे कौन फसल उपजायेगा,
फिर सोचो कैसे बिना किसान के
भारत देश महान कहलायेगा,
Kisan Shayari Quotes Status in Hindi
क्या दिखा नही वो खून तुम्हें,
जहाँ धरती पुत्र का अंत हुआ,
सच को ये सच नही मान रहा,
लो आँखों से अँधा भक्त हुआ.
——–
जहाँ धरती पुत्र का अंत हुआ,
सच को ये सच नही मान रहा,
लो आँखों से अँधा भक्त हुआ.
——–
मत मारो मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ.
किसी की याद में दर्द भरी शायरी |
हमने भी कितने पेड़ तोड़ दिए,
संसद की कुर्सियों में जोड़ दिए,
कुआँ बुझा दिए, नदियाँ सुखा दिए,
विकास की ताकत से कुदरत को झुका दिए.
——–
छोटे छोटे हाथों में छाले हो जाते हैं
किसान के बच्चे इसलिए दिलवाले हो जाते हैं
यही बॉर्डर पर सेना में कुर्बान हो जाते हैं
किसान के बच्चे वक़्त से पहले जवान हो जाते हैं
किसान शायरी फोटो
कर नही सकता बया मैं
उस किसान के 💔दर्द को,
कैसे समझाये हर किसी को वो
अपने फसलो के वास्तविक मूल्य को,
——
कभी बचपन मे पढ़ा था मै
किसानो की वो गर्व गाथा,
हर सुबह वो खेतो में
फावड़ा लेकर निकल जाता….
किसान पर शायरी दो लाइन
लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे..,तो बहू कहाँ से पाओगे?
जरा सोचो किसान को मार डालोगे..,तो रोटी कहाँ से लाओगे?
——–
पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं सर्दी, गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफ़ां सब सहते हैं खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं वो है मसीहा मेहनत का,
उसको किसान हम कहते हैं.. ——–
कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त, जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान और धोखेबाज़ हैं, क्या खूब तरक्की कर रहा हैं.? अब दुनिया को देखिये, खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं. ——–
मेहनत की मिशाल है…जिन पर ऋणों के निशाँ है.
हल चलाने में स्वयं को मिटा दिया.
वो ओर कोई नही मेरे देश का किसान है!!
——–
उसे धर्मगुरुओं ने बताया.., उसने शास्त्रों में भी पढ़ा.
कि आत्महत्या करने वाला नर्क जाएगा,
फिर भी खा लिया उसने कीटनाशक क्या.
उसकी जिंदगी नर्क से भी बुरी थी।
—–
_कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में_,
किसान परेशान हैं., कर्ज की किश्तों में
Read More:-
50 Heart Touching sad Bengali shayari