Shayari on Father and Daughter in Hindi- best line for daughter from father in hindi, Papa beti Quotes in Hindi, बाप बेटी का प्यार शायरी, बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों, Emotional Father Daughter Quotes In Hindi With Images, Father Daughter Quotes In Hindi With Images, Father N Daughter Quotes In Hindi, Short Father Daughter Quotes In Hindi, Heart Touching Father Daughter Quotes In Hindi.
Heart Touching Shayari on Father and Daughter in Hindi
मुस्कराहट में बेटी की वो बात होती है, की पिता काम से थका हारा आता हैं
पर अपनी बेटी एक मुस्कराहट देख अपनी सारी थकान भूल जाता हैं।
उस के बाप को पंसद था सरकारी नौकरी साहब
और उसके बेटी का प्यार बेरोजगार था।
——-
जब-जब बिटिया हार मान कर बैठ जाती है…तो उसे अपने पिता द्वारा की दी गयी जीत की सीख याद आ जाती हैं।
——-
मेरे होठों की 😊हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि
मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
best line for daughter from father in hindi |
तुझे कैसे ले जाऊं तेरे पिता की मर्ज़ी के बग़ैर
कल को मैं भी एक बेटी का बाप बनूंगा….
——-
पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि..पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां।
——-
कौन कहता है दिल दो नहीं होते
पति की दहलीज़ पर बैठी
पापा की बेटी से पूछो !!
माल ओ जर दीवार ओ दर अच्छा nhi लगता
न हो जिस घर में बेटी तो वो घर अच्छा nhi लगता
पिता का सम्मान होती हैं बेटियां, पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां।
Best shayari on Father and Daughter in Hindi
ज़माने भर में बड़ी घर की शान बेटी से
महक रहा है ये दिल का जहां बेटी से
जरूरी नहीं कि बेटों से नेम रोशन हो
मेरे नबी का चला खानदान बेटी से
पीतल की बालियो में बेटी ब्याह दी..
बाप मजदूर था सोने की खान में .!
——-
बेटीयों की पहचान है पिता, बेटीयों का अरमान है पिता, बेटियों के लिए पूरा आसमान है पिता।
betiyon ki pahachan hai pita betiyon ki armaan hai pita, betiyon keliye pura aasamaan hai pita
——-
एक पिता को चाहे कितनी भी थका क्यों ना हो, अपनी बेटी का एक मुस्कान की झलक देख पिता की चेहरा का सारी थकान दूर हो जाती हैं।
ek pita ko chahe kitani bhi thakan kyo n ho apne beti ka ek muskan ki jhalak dekh pita ki saari thakan dur ho jaati hai
Emotional Father Daughter Quotes In Hindi With Images
हर बेटी की पहचान होता है #पिता,..हर बेटी का अरमान होता है #पिता,..बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है #पिता।
——-
जब-जब अपनी प्यारी सी गुड़ियाँ(बेटी) को एक पिता अपने कंधे पर बिठाकर घूमता हैं तो,वो दुनिया के सारे गम को आसानी से भूल जाता है।
——-
किसी पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं तो…वह हैं उसकी 🌼प्यारी बिटिया।
——-
बेटी कितनी भी बड़ी हो जाये, लेकिन अपने पिता का कहा..वह कभी नहीं टालती।
——-
बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले…,लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है।