One sided love quotes hindi- ऐसे तो हर प्रेम कहानी शुरूआत में एकतरफा ही होता है, परन्तु कई बार लोग अपने सच्चे प्यार को किसी कारण वस नहीं पा पाते है और उनका प्यार अधुरा या कहे एकतरफा रह जाता है. इस एकतरफा प्यार को बया करने के लिए मैं आपके लिए Ek tarfa pyar shayari 2 line in hindi और एकतरफा प्यार शायरी इमेज ले कर आया हूँ.
Ek tarfa Pyar Shayari in Hindi
मर्ज़ी उसकी दिल उसका वो जिसे दे
ये इश्क़ मेरा एक-तरफ़ा ही काफ़ी है
दिसंबर बिखर गया है जनवरी के स्वागत में
फ़रवरी तो जान ही ले लेगी एक तरफा चाहत में
Ek tarfa pyar shayari 2 lines
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है
उसे हो ना हो मुझे तो बेशुमार है
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ़।
वो आयेगी नहीं मगर में फिर भी इंतजार करता हूं
एक तरफा ही सही मगर मे सच्चा प्यार करता हूं
One Side Love Shayari
ये ना सोच की तुझसे मोहब्बत की गुजरिश करेंगे हम
हम तो एक तरफा मोहब्बत भी दिल से ही करते है
सिमट गया मेरा प्यार चन्द लफ़्हज़ों में,
उसने कहा प्यार तो है पर तुमसे नहीं
किसी और से।।
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ।।
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है,
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है,
कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं,
और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है।
कुछ आरजू ए इश्क हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो
एक तरफा प्यार को कैसे भुलाए शायरी?
एक तरफ़ा प्यार (one sided love shayari) को भुलाना कोई हल नहीं है, आप अगर अभी तक अपने प्यार का इजहार नहीं किया है तो इजहार करो. अगर फिर भी आपका प्यार एक तरफ़ा रह जाता है तो एक अच्छा सा जॉब को पाओ और फिर अपने माता पिता के साथ उसके घर जा हर रिश्ते की बात कर लो.
अगर आप में यह करने की हिम्मत नहीं है तो समझ लो आपको कोई एकतरफा प्यार (एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन) नहीं हुआ है यह एक किसोरावस्था का आकर्सण मात्र है.