Urdu shayari in hindi on life, urdu shayari in hindi 2 lines on life, best urdu shayari in hindi on life, urdu shayari on life in hindi font, sad urdu shayari on life in hindi, 2 line urdu shayari in hindi, urdu shayari on life, उर्दू अल्फ़ाज़ शायरी इन हिंदी, उर्दू शायरी 2 लाइन image, उर्दू शायरी स्टेटस love.
Urdu shayari in hindi on life
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है
– वसीम बरेलवी
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है,
..तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…।
—–
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है,
..तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…।
—–
हम भी क्या ज़िंदगी गुज़ार गए
दिल की बाज़ी लगा के हार गए
– दाग़ देहलवी
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता ।
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता ।।
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है,
जो नहीं मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है,
कितने खड़े है राहों पे,
फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है.
New shayari urdu 2022
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ
कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई
– मिर्ज़ा ग़ालिब
—-
मेरे महबूब के आते ही
महफिल मैं जान आ गई
उसकी आमद से रोशन
सारी महफिल हो गई
रुख से पर्दा हटा और होंटों
पर जुबान आ गई
बज्म मैं वो इस अदा से
नगमा सुना कर गई
के दिल हमारा वो जोर से
धड़का कर गई
इशारा नजरो से किया
मेरा कतल वो सरे आम
कर गई
——
लबों से जो कह नही सकते
वही बात लिखते है
हम मोहब्बत की कलम से
अपने जज़्बात लिखते है
अपनी शायरी मैं हम जाना
बस तेरा नाम लिखते है
मुझे क्या गर्ज दुनिया की
हम तुम्हे सुबह ओ शाम
लिखते है
हमे शायर क्यू कहते हो
यारो हम तो बस अपने
खयालात लिखते है