Two Line Romantic Shayari in Hindi- अपने प्यार को बया करने के लिए दो शब्द ही काफी है इसलिए मैं आपके लिए मात्र 2 Lines Romance Bhari Shayari in Hindi, 2 Line Romantic Shayari with Images,
2 Line Romantic shayari in hindi attitude
♥️दिल मे ना जाने कैसे
तेरे लिए इतनी जगह बन गई,💕💕
तेरे मन की हर छोटी सी चाह
मेरे जीने की वजह बन गई💕💕💕

गुलशन तो तू है मेरा बहारों का मैं क्या करूँ ……💕💕
नैनों मैं बस गए हो तुम नज़ारों का मैं क्या करूँ ……💕💕
——-
भूल सकते हो तो भूल जाओ इज़ाज़त है तुम्हे
न भूल पाओ तो लौट आना यह भी इज़ाज़त है तुम्हे
Bhul sakte ho to bhul jaao izazat he tumhe
Na bhul paao tau laut aana aek or izazat he tumhe…😊
——-
लिखते लिखते हम एक दिन कोहराम लिख देंगे
जो न लिख सके तो खाली तेरा नाम लिख देंगे

2 Line Romantic Shayari with Images
❣️❣️❣️नज़ाकत तुम में है…
इबादत तुम में है…
शरारत तुम में है…
कशिश भी तुम में है…
——-
रोशनी हम पर इनायत नहीं करने वाली
हम चिरागों से शिकायत नहीं करने वाले
——-
एक कविता ऐसी लिखूं जो तेरी आँखों में दिखाई दे
जो आँखें बंद भी करलू तो तुझे सांसो में सुनाई दे

2 Line Romantic Kissing Shayari in Hindi
मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब…
मेरा जो कुछ भी है, सब तुम में है..
——-
नफरत और मोहब्बत जब भी करते हैं
हक़ से करते हैं और बेहद करते हैं
——-
धागा खत्म हो गया जब,
मन्नतों में तुम्हें मांग कर….
हम दिल ही बांध आये,
इस बार तुम्हारे नाम पर..

2 Line Romantic Shayari
Ye jo tumhare lehze me halka sa guroor he
Ye sara meri chahton ka kasoor he….😊
——-
दिल और दिमाग की जंग में दिल हमेशा हार गया
जिसको सीने से लगाया वो पीठ में खंज़र मार गया
जिसको सीने से लगाया वो पीठ में खंज़र मार गया
——-
ना जाने क्या कशिश है उनकी मदहोश निगाहो मे… नजर अंदाज कितना भी करो नजर उनपे ही टिकी रहती है।
——-
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दीदार के लिए तो आइना भी तरसता है…

2 lines Romance Shayari
चले जो दो कदम साथ
तो उनके साथ से प्यार हो जाये
थामें जो प्यार से मेरा हाथ
तो अपने ही हाथ से प्यार हो जाये
जिस रात आयें ख्वाबों में वो
उस सुहानी रात से प्यार हो जाये
जिस बात में आये जिकर उनका
तो उसी बात से प्यार हो जाये
जब पुकारे प्यार से मेरा नाम लेकर
तो अपने ही नाम से प्यार हो जाये
होता है अगर इतना खुबसूरत ये प्यार अगर
तो ए-खुदा उन्हें भी मेरे प्यार से प्यार हो जाये
READ MORE:-
Shukriya shayari in hindi 2022
29 New Heart touching dosti shayari