पत्थर कभी गुलाब नहीं हो सकते,
कोरे कागज़ कभी किताब नहीं होते,
अगर लगा ही ले है यारी…,तो यारों से हिसाब नहीं होते..!!

किसी दोस्त को समझना और समझाना बहुत मुश्किल है। दोस्ती आप किसी स्कूल से नहीं सीखते। लेकिन अगर आपको दोस्ती का अर्थ नहीं पता…तो आपने ज़िन्दगी में कुछ नहीं सीखा।
—–
हमारे इतिहास में लिखा हैंकी
दोस्ती बड़ी नहीं होती बल्कि
उसे निभाने वाले लोग बड़े होते हैं !
दबंग दोस्ती स्टेटस हिंदी
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ मुझे सीखा दिया,
तुमने..मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं रब का..,जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया…
—–
हम वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेंगी..तुझे ना सतायेंगे,
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे !

हुक्म तो करो मेरे_दोस्त एक बार जिन्दगी में…,तुम्हारे लिए चाँद तारे तो नही लेकिन दुसरो से जुरूर भीड़ सकते है तुम्हारे
—–
दोस्ती कभी special person से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है…!

दोस्त की गर्दन तक पहुंचने वाले हाथ….,अक्सर गर्दन तक पहुचने से पहले ही पैरों में झुकते और फिर सलाम ठोकते है
दबंग दोस्ती स्टेटस 2 Line Attitude
दोस्ती कोई खोज कभी नहीं होती,
हर किसी से ये..हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!
दुनिया में दोस्तों की कमी नहीं है….पर सच्चा_यार वो हिरा है
जो कोयले में तलाशने पर ही मिलता।
——
घमंड है हमें अपने यारो की यारी पर क्योकि किसी की पहचान के मोहताज नही है हम बल्कि खुद की पहचान हम खुद ही बनाते है।
—-
दोस्ती में नुक्सान नहीं देखते,
मंज़िलों के सामने तूफ़ान नहीं देखते,
यारों के गुनाहों का हिसाब नहीं जोड़ते,
और अपने प्यारों का दिल नहीं तोड़ते..!!
——
बस कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ कभी ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर
जिंदगी भर ना टूटे
मेरे दोस्त बिगड़े हुए जरूर है,
पर वो सिर्फ गिलास तोड़ते हैं
किसीका दिल नहीं।
दबंग दोस्ती स्टेटस (1 line)
प्यार और दोस्ती में बस_इतना फर्क होता है
कि जब गलती करके मुड़ोगे तो प्यार मुँह फेर लेगा,
और दोस्त बोलेगा मिट गयी खुजली।
——
जहा हमारी दोस्तों की टोली होती है वहा कोई कानून नही चलता…बल्कि हम_कानून बना देते है जहा जाते है दोस्तों के साथ में।
—-
दबंग दोस्ती में कोई सियासत नहीं होती ओर
मौत किसी की अमानत नहीं होती
जो हमारी दबंग दोस्ती को तोड़ने की कोशिश करें
उसकी यहां कोई जमानत नहीं होती
निष्कर्ष
“दबंग दोस्ती स्टेटस हिंदी” के उपयोग से आप एक ऐसी स्थिति बना सकते हैं जो आपको भीड़ से अलग दिखने और अपने दोस्तों के साथ गहरे स्तर पर जुड़ने में मदद करेगी।
तोदेर किस बात की, इन दबंग दोस्ती स्टेटस हिंदी को आजमाएं और हमें कमेंट कर बताएं कि यह कैसा चल रहा है।
Read More:-
29 New Heart touching dosti shayari
Best Dosti Shayari in Hindi Images
Friendship Shayari Sad in Hindi
Shayari on Dosti in English
फ्रेंडशिप, सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी